herzindagi
How to rearrange my childs room

बच्चों का कमरा रहता है अस्त-व्यस्त, इस तरह से करें सेट

अक्सर बच्चे कमरे में पहुंचते ही एक समान को ढ़ूंढ़ने के लिए पूरा कमरा फैला कर रख देते हैं। अगर आप भी इस दिक्कत का सामना करती हैं, तो ये टिप्स आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-26, 12:30 IST

अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो आप चाहें कमरे को जितना भी सेट कर लें। वह दोबारा से फैल जाता है। ऐसे में घर की महिलाओं का अधिकतर समय कमरे को सेट करने में चला जाता है। इसके अलावा आज के समय ज्यादातर घरों में बच्चों का एक अलग से कमरा बनवाया जाता है, जिसमें पढ़ने से लेकर सोने तक की व्यवस्था की जाती है। ऐसे में बच्चें से नजर हटते ही वह पूरे कमरे को फैला देते हैं। अगर आपके घर पर भी बच्चे अपने कमरे को फैला देते हैं, तो ये हैक्स बच्चे के रूम को सेट करने में मदद कर सकते हैं।

बुक शेल्फ का करें इस्तेमाल

easy and simple  hacks to set child room

बच्चे अपने बैग से सभी बुक और कॉपियों को निकालकर फैला देते हैं। ऐसे में जब भी बच्चे होम वर्क या पढ़ने बैठे तो उन्हें कॉपी वह बुक निकाल कर दें। अक्सर बच्चे एक नोटबुक ढ़ूढ़ने के चक्कर में पूरा बैग पलट देते हैं, जिसकी वजह से पूरा कमरा फैला हुआ लगने लगता है।

इसे भी पढ़ें-घर पर पड़े सामान से ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा

अलमारी को रखें बंद

अगर आपके घर बच्चों के कपड़े के लिए अलग अलमारी बनी हैं, तो उसे बंद करके रखें। बच्चे चंचल, मनमौजी और शरारती होते हैं, जो खेलते हुए पूरे कमरे को बिखेर कर रख देते हैं। अगर उन्हें एक काम करने को कहें तो वह उसे करने के अलावा दूसरा काम भी फैला देते हैं। ऐसे में अगर आपके छोटे हैं तो उन्हें कपड़ा निकालने के लिए न कहें। अगर ऐसा करते भी हैं, तो उसके लिए एक अलग ऑर्गेनाइजर बनाएं। 

खिलौने के लिए बनाएं ऑर्गेनाइजर

how to manage to set child room

बच्चे अक्सर खिलौने के साथ खेलना पसंद करते हैं। पूरे खिलौनों को वहीं पर छोड़कर दूसरा काम करने लगते हैं। ऐसे में आप खिलौना रखने के लिए एक ऑर्गेनाइजर बनाएं और उन्हें तुरंत उठाकर वहीं पर रख दें।

काम करते वक्त बच्चों को लगाएं साथ

अक्सर मां बाप खुद ही कमरे को व्यवस्थित करते हैं। इसके अलावा कई बार बच्चे के इस काम पर उन पर गुस्सा करते हैं। गुस्सा करने के बजाय रूम को सेट करते समय बच्चों से भी सामान रखने के लिए कहें। ऐसा करके आप उन्हे खुद से रूम से सेट करना सीखा पाएंगे। 

सामान पर लगाए लेबल

simple hacks to set children room

बच्चों के रूम को सेट रखने के लिए आप उनके सामान के अलग-अलग आर्गेनाइजर बनाएं और उस पर अलग-अलग लेबल लगाएं। ऐसा करके सामान को खोजने पर आसानी होगी।  

इसे भी पढ़ें- बच्चे के कमरे को सजाने के लिए अपनाएं ये तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।