घर की शोभा बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति के घर में आपको फर्नीचर जरूर मिलता है। जिसमें सोफा, टेबिल, बेड, डाइनिंग टेबिल, ड्रेसिंग टेबिल से लेकर अलमारी भी शामिल होती है। हम अपने कपड़ों को एक जगह अच्छी तरह सही ढंग से रखने के लिए अलमारी का सहारा लेते हैं। अन्यथा हमारे कपड़े पूरे घर में फैले हुए नजर आते हैं। ऐसे में किसी भी चीज को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करते हुए वो हुए वो अपनी चमक खोने लगती है। लंबे समय तक यूज करते हुए उसपर दाग, निशान और शाइन कम हो जाना आम बात है। अक्सर घरों में रखी पुरानी लोहे और लकड़ी की अलमारी में ऐसा देखने को मिलता है।
आपके घर में भी यदि कोई लोहे या लकड़ी की अलमारी पुरानी हो गई है। साथ ही, उसपर स्क्रैच और दाग लगने के साथ उसकी पॉलिश और पेंट भी निकल गया है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ सस्ते जुगाड़ बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी हो चुकी अलमारियों को नया बना सकती हैं। इसमें आपका न तो ज्यादा पैसा खर्च होता और न ही मेहनत लगेगी। इसके बाद भी आपकी पुरानी अलमारी एकदम नई दिखने लगेगी।
पुरानी अलमारी को किन तरीकों से नया बनाएं?
आप नीचे बताए जा रहे हैं सस्ते जुगाड़ को अपनाकर अपनी पुरानी अलमारी को एकदम नए जैसा बना सकती हैं।
वॉलपेपर चिपकाएं
आजकल बाजारों में तरह-तरह के पैटर्न और डिजाइन वाले वॉलपेपर खूब बिक रहे हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं। यह आपको 100 से 300 रुपये तक में बहुत सुंदर मिल जाएंगे। इन वॉलपेपर को खरीदकर आप इन्हें अपनी अलमारी पर चिपका दें। इसके लगने के बाद अलमारी एकदम नए की तरह चमकने लगेगी।
स्टीकर या मैगनेट लगाएं
यदि आपकी अलमारी और स्क्रैच ज्यादा है तो आप उसके लिए बाजार में मिलने वाली स्टीकर औरफ्रिज मैग्नेट को निशान वाली जगह पर चिपका दें। इससे अलमारी के दाग छुप जाएंगे और आपकी अलमारी नई हो जाएगी। यह स्टीकर और मैग्नेट आपको बाजारों में 50 से 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें:अस्त-व्यस्त कपड़ों को समेटने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, अलमारी रहेगी सेट
पेंट करें
इसके अलावा यदि आपकी लोहे की अलमारी ज्यादा पुरानी दिखने लगी है, तो आप मार्केट से पेंट लाकर उसपर कर दें। इससे आपकी अलमारी की चमक वापिस आ जाएगी और हर कोई उसको देखकर नई समझने लगेगा। आप अपने रूम के हिसाब से कलर का चयन कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:सालों पुरानी हो चुकी है अलमारी! स्टिकर नहीं, इन तरीकों से बना सकती हैं एक-दम नया
पेंटिग से सजाएं
यदि आपकी लकड़ी या लोहे की अलमारी और ज्यादा निशान नहीं है, तो आप उसपर पेंटिंग बना सकती हैं। पेंटिंग बनने के बाद अलमारी एकदम बदल जाएगी। जिसको देखकर एक बार हर कोई जरूर तारीफ करेगा। आप कुछ भी डिजाइन पहले ड्रा करके उसपर रंग से पेंटिंग बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meesho/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों