herzindagi
How to change the color of a wooden wardrobe

सालों पुरानी हो चुकी है अलमारी! स्टिकर नहीं, इन तरीकों से बना सकती हैं एक-दम नया

Almirah Decoration Hacks: क्या आपके घर में मौजूद पुरानी अलमारी की चमक फीकी पड़ गई है। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी लकड़ी और लोहे की अलमारी को एक-दम नया बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-22, 13:17 IST

Almirah Makeover Ideas: घर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही मौजूद चीजों का खास ध्यान रखते हैं। खासकर जब बात फर्नीचर की आती है, तो हम उन्हें सुंदर और चमक को नया जैसा बनाए रखने के लिए इन्हें रोजाना या हफ्ते में एक से दो बार जरूर साफ करते हैं। लेकिन जब बात कपड़ों को स्टोर करने वाली अलमारी की आती है, तो लोग उसका खास ख्याल रखते हैं। सही देखभाल न करने से महंगी से महंगी अलमारी जल्दी खराब होने लगती है। ये ऐसी चीज है, जिसे एक बार खरीदकर आप सालों-साल तक चला सकती हैं।  अब ऐसे में लोग इसे नया जैसा बनाए रखने के लिए समय-समय पर पेंट करते हैं। हालांकि लंबा समय होने के कारण अलमारी का पेंट निकलने लगता है, जिसके कारण यह भद्दी दिखने लगती है। अब ऐसे में न केवल यह देखने में खराब लगती है बल्कि कमरे के लुक को भी खराब करती हैं।

अगर आपके घर में कोई ऐसी अलमारी है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे एकदम नया जैसा बना सकती हैं।

बिना स्टिकर अलमारी को कैसे बनाएं नया?

How to change the color of a wooden wardrobe

आमतौर पर लोग पुरानी अलमारी को नया लुक देने के लिए वॉलपेपर या स्टिकर का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अगर आप इस तरीकों को अपनाना नहीं चाहती हैं, तो बता दें कि इसके बजाय आप डिजाइनर स्टाम्प का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने मनपसंद रंग वाले पेंट बॉक्स में स्टैम्प को डिप करके अलमारी पर टैप-टैप करते हुए डिजाइन बनाएं। आप चाहें, तो इस स्टाम्प को घर पर बना सकती हैं। इसके लिए थर्माकोल को अपने मनपसंद आकार में कट लें।

इसे भी पढ़ें- लकड़ी की पुरानी अलमारी दिखने लगी है खराब, इन टिप्स की मदद से लगेगी नए जैसी

अखबार से दें नया लुक

पुरानी अलमारी को नया बनाने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इंग्लिश अखबार का यूज करें। सबसे पहले न्यूजपेपर को छोटे और कुछ बड़े टुकड़े में फाड़ लें। अब इस पेपर को ग्लू पेंट में डिप करते हुए अलमारी पर पेंट करें। इसके अलावा आप पहले अलमारी पर ग्लू को पेंट करें अब ब्रश की मदद से न्यूजपेपर को पेस्ट करें।

यह विडियो भी देखें

मिरर का करें यूज

Old wardrobe makeover idea

अगर आप अलमारी को ऑथेंटिक और एस्थेटिक लुक देना चाहती हैं, तो इसके लिए छोटे मिरर का यूज कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में ग्लू और पेंट लें। अब पहले अलमारी पर लगे पुराने पेंट को हटाएं। इसके बाद अपना मनपसंद कलर से पेंट करें। सूखने के बाद इस पर ग्लू की मदद से मिरर को अपने मनपसंद आकार में अलमारी पर चिपकाएं।

इसे भी पढ़ें-  Old Almirah Makeover: अपनी पुरानी वुडन अलमारी को इन तरीकों से दे सकती हैं न्यू लुक, दिखेगी एकदम नई  

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।