Dreaming Of Spiders Meaning: आमतौर पर मकड़ी के जाले यदि घर में होते हैं तो यह घर की खूबसूरती को ख़त्म करते हैं। साथ ही, मकड़ी के जले घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। यह घर की शोभा को बिगाड़ देते हैं और कई बार इन मकड़ियों के काटने से आपको स्किन की समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए समय -समय पर घर के जाले साफ़ करके घर को सुंदर एवं स्वच्छ रखा जाता है। लेकिन कई बार आप मकड़ी को सपने में देखते हैं और आपके मन में भी ऐसे ख्याल जरूर आते होंगे कि सपने में मकड़ी का काटना या उनका जाला बनाना आपके लिए शुभ है या फिर इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।
हमने स्वप्नशास्त्र से जुड़े इन अहम सवालों का जवाब जानने के लिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ.आरती दहिया जी से बात की। आइए जानें ऐसे सपने का क्या है मतलब जिसमें आपको मकड़ी या उसका जाल दिखे।
सपने में मकड़ी देखना (Spider In Dream Meaning)
सपने में यदि आप मकड़ी देखते हैं तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है। इसका मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति जल्द ही अच्छी होने वाली है।
सपने में मकड़ी काटने का मतलब (Spider Bite In Dream)
यदि आप सपने में मकड़ी को काटते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता है। इस तरह का सपना स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का संकेत हो सकता है। ये इस बात का संकेत देता है कि आपके कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकता है। आपके परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है। आपको धोखा मिल सकता है। ऐसा सपना देखने पर आपको जीवन में सचेत रहने की आवश्यकता है।
इसे जरूर पढ़ें:सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ, जानें ज्योतिष एक्सपर्ट की राय
बहुत सी मकड़ियों को एक साथ देखना (What If I See Spider In Dream)
सपने में यदि आप बहुत सी मकड़ियों को एक साथ देखते हैं तो इससे यह संकेत मिलता है कि आपके जीवन में एक साथ कई सारी छोटी बड़ी परेशानियां और उलझनें आने वाली हैं।
मकड़ी का आपके ऊपर चढ़ना (Meaning Of Spider Dream)
ऐसा माना जाता है कि सपने में मकड़ी का आपके ऊपर चढ़ना एक शुभ संकेत होता है। यदि सपने में मकड़ी आपके ऊपर चढ़ती हुई दिखे तो इसका मतलब है कि आप अपने कार्य में जल्द ही सफल होंगे। जल्द ही आप अपने जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होने वाले हैं।(बुरे सपनों से ऐसे पाएं छुटकारा)
मकड़ी को जाल बुनते हुए देखना (Spider Web In Dream Meaning)
अगर आप सपने में मकड़ी को जाल बुनते हुए देखें तो यह भी एक शुभ संकेत की ओर इशारा करता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है। आपके घर में जल्दी ही ढेर साड़ी खुशियां आने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मकड़ी के जाले से हैं परेशान, तो इस तरह हमेशा के लिए हटाएं
बहुत बड़ी मकड़ी देखना (What Is The Meaning Of Spider Dream)
यदि सपने में आप बहुत बड़ी मकड़ी देखते हैं और वह आपको कुछ नुकसान नहीं कर रही है तो इसका मतलब है कि आप किसी बात को लेकर कुछ ज्यादा चिंतित हैं। आपको अपने ऊपर विश्वास रखना होगा। भविष्य में आपका कुछ अमंगल नहीं होगा।
मकड़ी के डर से भागना (Spider Dream Ka Matlab)
यदि सपने में आप मकड़ी के डर से भाग रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जो कार्य कर रहे हैं या जो आपके जो रिश्ते हैं उसमे आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा। आपको समझना होगा कि कौन सा कार्य सही है या कौन सा रिश्ता आपके लिए ठीक है।
मकड़ी को खाते हुए देखना (Spider In Dream)
सपने (सपने में छोटे बच्चे को हंसते या रोते हुए देखने का मतलब) में यदि आप मकड़ी को खा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आपका जीवन भविष्य में भी भला ही होगा।
Recommended Video
मकड़ी को मार देना (Killing Spider In Dream Meaning)
सपने में यदि आप मकड़ी को मार देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके कष्ट व परेशानियों का अंत होने वाला है। आपके जीवन में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। भविष्य में आपके घर में खुशी का माहौल रहेगा। आगे भी आपका जीवन बहुत आसानी से चलने वाला है और आपको कोई समस्या नहीं होगी।
इस तरह मकड़ी के दिखने का सपना आपके जीवन के लिए मिले जुले प्रभाव लेकर आता है। ऐसी किसी भी सपने से आपको घबराने की बजाय सचेत रहने की जरूरत है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com and pixabay
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।