Dr Savita Ambedkar Inter Caste Marriage Scheme: भारत के राज्य और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की जाती है। आज हम आपको बताने वाले हैं डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अर्न्तजातीय विवाह सहायता योजना के बारे में। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार शादी करने पर 10 लाख रुपये की रकम दे रही है। आइए जानते हैं इस योजना के पीछे का मकसद और सारी डिटेल्स।
जानें योजना के बारे में
डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अर्न्तजातीय विवाह सहायता योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुधार के मकसद से की है। इस योजना को शुरू करने का मकसद इंटर कास्ट मैरिज को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत पहले 5 लाख रुपये की रकम दी जाती थी जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख रुपये कर दिया गया है।
इंटरकास्ट कपल को मिलेगी रकम
इंटरकास्ट कपल को शादी करने पर 5 की जगह 10 लाख रुपये मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और इंटर कास्ट मैरिज कर रह हैं तो इस योजना का आराम से फायदा उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगी रकम
इस योजना के 8 वर्ष के लिए 5 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट करवा दिए जाएंगे। बची हुई रकम 5 लाख रुपए कपल के जॉइंट बैंक अकाउंट में डाली जाती है। बता दें 2006 के दौरान इस योजना में तकरीबन 50 हजार रुपए तक की रकम दी जाती थी जिसे समय के साथ बढ़ाकर अब 10 लाख कर दिया गया है।
जानें शर्ते
- वर और वधू राजस्थान के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
- दोनों की आयु 35 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए
- किसी भी तरह के आपराधिक मामले से जुड़े नहीं होने चाहिए
- दोनों की इनकम 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- इसके साथ-साथ प्रमाणपत्र दिखाना भी जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों