हिंदू धर्म में कुंडली को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। व्यक्ति की कुंडली में मौजूद गुण या दोष ही बताते हैं कि जीवन में उसे किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे में कुंडली में मौजूद कुछ दोष आपके जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। जाहिर है, आम लोगों के लिए यह समझ पाना कि उनकी कुंडली में किस तरह का दोष है मुश्किल है। ऐसे में आप जीवन में घट रही घटनाओं के आधार पर यह समझ सकती हैं कि कुंडली में मौजूद किस दोष के कारण आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: शनिदेव की चाल क्यों है टेढ़ी? किसने दिया था लंगड़े होने का श्राप
कुंडली में मंगल दोष 2 तरह के होते हैं। एक उच्च मंगल दोष और दूसरा निम्न मंगल दोष होता है। अगर कुंडली में उच्च मंगल दोष है तो आपको जीवन में ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं निम्न मंगल दोष जन्म के साथ ही लगता है और 28 की उम्र होने के बाद खत्म हो जाता है।
मंगल दोष के लक्षण
मांगलिक दोष निवारण के उपाय
कुंडली में 9 ग्रह होते हैं, जिनमें से सूर्य पिता का प्रतिधित्व करता है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो यह पितृ दोष हो सकता है। ऐसा भी कहा जाता है कि पितृों के रुष्ट होने पर वंशजों को कष्ट भोगना पड़ता है।
यह विडियो भी देखें
पितृ दोष के लक्षण
पितृ दोष निवारण के उपाय
इसे जरूर पढ़ें: बृहस्पति ग्रह के इन मंत्रों का जाप दूर कर सकता है नौकरी की हर बाधा
जब कुंडली में शुभ और लाभ पहुंचाने वाले ग्रहों के कारण दोष बनने लगे तो उसे केंद्राधिपति दोष कहा जाता है। वैसे अधिकांश दोष कुंडली में शनि, राहु और मंगल द्वारा बनने वाले विशिष्ट भावों के कारण बनते हैं। मगर कभी-कभ अच्छे और लाभ पहुंचाने वाले ग्रह भी दोष का कारण बन जाते हैं।
केंद्राधिपति दोष के लक्षण
बुध, शुक्र और चंद्रमा के कमजोर पड़ने पर जब इस ग्रहों की महादशा आप पर हो तो समझ जाएं कि आपके ऊपर केंद्राधिपति दोष का प्रभाव है।
केंद्राधिपति दोष के निवारण के उपाय
इस दोष से मुक्ति पाने का एक मात्र उपाय है कि आपको गुरुवार के दिन ब्रहस्पति ग्रह की पूजा करनी चाहिए।
गुरु चांडाल दोष भी यदि आपकी कुंडली में है तो आपको जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस दोष के कारण आपको सबसे ज्यादा अपमान सहना पड़ सकता है और साथ ही नौकरी में समस्याएं भी उठानी पड़ सकती हैं
गुरु चांडाल दोष के लक्षण
गुरु चांडाल दोष के निवारण के उपाय
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।