अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए चुनें ये 3 प्लान, मिलेंगे कई फायदे

अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किन प्लान में निवेश कर सकते हैं। 

Investment plans for child education

माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा कई सारी चीजों की प्लानिंग करते हैं फिर चाहे स्कूल का चुनाव करना हो या फिर कॉलेज का इन सभी चीजों का सही चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। बता करें अगर स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की तो कई सारे स्कूल और कॉलेज बहुत ज्यादा फीस लेते हैं जिस वजह से माता-पिता को कई सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस वजह से उन्हें पहले से प्लानिंग करनी पड़ती है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बच्चों की पढ़ाई के लिए आप कौन से 3 प्लान चुन सकते हैं और उसमें आसानी से निवेश कर सकते हैं।

1) म्यूचल फंड्स में करें निवेश

financial planning for child education

अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक लिस्ट को तैयार करना चाहिए जिसमें आपको यह पता रहें कि कौन से टाइप के म्यूचल फंड्स से आपके बच्चें की पढ़ाई में फायदा होगा।आपको बता दें कि बच्‍चे की पढ़ाई के लिए म्‍यूचुअल फंड का चुनाव करना बहुत आसान काम नहीं है।

अगर आप सही चुनाव करेंगे तभी आपके बच्चें की पढ़ाई में आर्थिक सहायता आपको मिल पाएगी। ध्यान रखें कि जब भी आप म्‍यूचुअल फंड का चुनाव करें तो उसकी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का भी ध्यान रखें कि कितना खर्च आपको उसमें करना होगा और फिर उस हिसाब से ही निवेश करने की प्लानिंग करें।

इसे भी पढ़ें:इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी

2)पीपीएफ अकाउंट से मिलेगा फायदा

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में अगर आप निवेश करते हैं तो इससे भी आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसों की सहायता हो सकती है। आपको बता दें कि आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट भी मिलती है।

इसके अलावा आप अपने बच्चे के नाम का भी दूसरा पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसे पीपीएफ चाइल्ड अकाउंट भी कहा जाता है और उसमें आप मैक्सिमम 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। इस तरह के प्लान की मदद से आपके बच्चे की पढ़ाई में मदद हो सकती है।

3)इसमें करें निवेश

आपको बता दें कि कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट( एफडी ) में भी अपने बच्चों के लिए सेविंग करते हैं। आपको बता दें कि अगर आपके बच्चे की उम्र 5 से 10 साल तक की है तो आप एफडी कर सकते हैं। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में भी निवेश कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है Life Insurance Policy, एक्सपर्ट से जानिए

इसमें आपके बच्चे को 18 साल की उम्र के बाद जो पैसे आपने निवेश करें होते हैं वह मिलते हैं जिसका इस्तेमाल वह पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी और जीवन तरुण प्लान में भी आप अपने बच्चे की पढाई के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में भी निवेश करने का भी एक अच्छा तरीका हो सकता है।

इन सभी तरह से आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP