herzindagi
Difference Between Thanks And Thank You

Thanks और Thank You लगते हैं एक जैसे, मतलब अलग- अलग... क्या पता है आपको इनके बीच का अंतर

Thanks And Thank You Difference: अगर कोई व्यक्ति हमारी मदद करता है, तो हम बदले में धन्यवाद बोलकर आभार व्यक्त करते हैं। अब इस दौरान कई बार हम थैंक्स या थैंक्यू बोलते हैं। Thanks और Thank You सुनने में तो एक जैसे लगते हैं और दोनों का मतलब भी धन्यवाद होता है। लेकिन इनके इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर किया जाता है। चलिए, जानते हैं अंतर-
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 15:22 IST

Difference Between Thanks And Thank You: हमारी डिक्शनरी में कई ऐसे शब्द हैं, जो बोलने, पढ़ने और उनका अर्थ एक जैसे होते हैं। फिर भी उनका इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर किया जाता है। ऐसे ही एक शब्द के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। वह शब्द है थैंक्य और थैंक्यू। कहने को तो इन दोनों शब्द का हिंदी मतलब धन्यवाद है। इसका इस्तेमाल हम सभी आभार या शुक्रिया व्यक्त करने के लिए हम सभी सामने वाले व्यक्ति को थैंक्स या थैंक्यू बोलते हैं। ये दोनों शब्द ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजमर्रा की बातचीत में खूब करते हैं। चाहे दोस्तों के बीच हो, अनजान व्यक्ति हो या फिर कोई व्यक्ति विशेष। इन सभी लोगों से मदद मांगने के बाद Thanks या Thank You जरूर बोलते हैं।

क्या आपको पता है कि इन दोनों शब्द का प्रयोग अलग-अलग जगह पर किया जाता है। जी हां, अलग-अलग जगहों पर। कब हमें सामने वाले व्यक्ति को थैंक्स बोलना है, कब थैंक यू।

'थैंक्स' (Thanks) का कहां करते हैं इस्तेमाल?

Thanks And Thank You Difference And Meaning

थैंक्स का इस्तेमाल अनौपचारिक आभार व्यक्त करने के लिए कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आमतौर पर दोस्तों, फैमिली मेंबर या उन लोगों के साथ किया जाता है जिनके साथ आपका रिश्ता दोस्ताना या कैजुअल है। अगर आप अपने दोस्त से कहें Thanks, buddy तो बात एकदम हल्की-फुल्की और दोस्ताना लगता है। साथ ही दोस्ती और अपनों को शुक्रिया बोलने के लिए यह शब्द बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Wi-Fi का पासवर्ड कैसे शेयर करें? क्या आप जानते हैं इसका सही तरीका

'थैंक्यू' (Thank You) का कहां करते हैं इस्तेमाल?

Thank You Differenc and meaning

अपने से बड़े या सीनियर मेंबर का आभार व्यक्त करने के लिए सोच-समझकर 'Thank You' का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि 'थैंक्यू'का इस्तेमाल औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही परिस्थितियों में कर सकते हैं। इसका लहजा थोड़ा विनम्र होता है। किसी मीटिंग, इंटरव्यू, ईमेल या जब कोई आपकी विशेष मदद करता है, तब आप उन्हें 'Thank you for your support' या 'Thank you so much' बोलना सम्मान और विनम्र लगता है। यह शब्द न केवल आपकी तहजीब को बल्कि किसी विशेष या सीनियर पर्सन से किस तरीके से बात करनी चाहिए इसके बारे में बताता है।

इसे भी पढ़ें- अधिकतर लोग हिंदी के इन शब्दों को लिखते हैं गलत, कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल...यहां करें चेक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
Thanks और Thank You में अंतर क्या है?
Thanks कैजुअल, फ्रेंडली और Thank You फॉर्मल होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।