herzindagi
How To Share WiFi Password

Wi-Fi का पासवर्ड कैसे शेयर करें? क्या आप जानते हैं इसका सही तरीका

How To Share WiFi Password: क्या आप वाई-फाई का पासवर्ड शेयर करने का सही तरीका जानते हैं। आज हम आपको वाई-फाई का पासवर्ड शेयर करने के 2 बेहतरीन तरीके बताएंगे। आइए जानें, वाई-फाई का पासवर्ड शेयर करने का सही तरीका क्या है।  
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 12:02 IST

How Do I Share My Wi-Fi Password With Someone: आजकल लोगों की इंटरनेट की जरूरतें इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि फोन के नेट से गुजारा ही नहीं हो पाता। ऐसे में बहुत से लोग घरों में वाई-फाई कनेक्शन लगवाते हैं। वाई-फाई आजकल हर घर में काफी कॉमन हो चुका है। वाई-फाई के इंटरनेट की स्पीड फोन के मुकाबले काफी अच्छी होती है। ऐसे में लोग ऑफिस से लेकर घर तक वाई-फाई लगवाना पसंद कर रहे हैं।

अक्सर लोग एक-दूसरे से वाई-फाई का पासवर्ड मांगते हैं। वाई-फाई कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड पता होना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में बार-बार सभी को पासवर्ड बताने से वो काफी ज्यादा सर्कुलेट हो सकता है। ऐसे में आपको वाई-फाई का पासवर्ड शेयर करने का सही तरीका पता होना चाहिए। आज हम आपको वाई-फाई पासवर्ड शेयर करने का एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे वो सर्कुलेट भी नहीं होगा? आइए जानें, वाई-फाई पासवर्ड शेयर करने का सही तरीका क्या है?

यह भी देखें- गलती से भूल गए हैं अपना वाई-फाई पासवर्ड तो ऐसे लगाएं इसका पता

Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने का सही तरीका

The right way to share Wi-Fi password

ऐसे तो Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने के 2 तरीके हैं, जो सबसे सही माने जाते हैं। इससे आपका Wi-Fi पासवर्ड बहुत ज्यादा लोगों को बीच सर्कुलेट भी नहीं हो पाएगा। आइए जानें, Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने का पहला तरीका-

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में क्विक सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब आपको वाई-फाई आइकॉन पर क्लिक करना है। 
  2. इसके बाद, आपको स्क्रीन पर कनेक्टेड वाई-फाई लिखा दिखेगा। अब आपको गियर आइकॉन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  3. स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, उस पर आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा। 
  4. अब आपको फोन वेरिफाई करना होगा। अपने पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के जरिए वेरिफाई करें। 
  5. इस तरह से आपको आसानी से वाई-फाई का पासवर्ड मिल जाएगा। 

क्यूआर कोड से Wi-Fi पासवर्ड शेयर कैसे करें?

How to share Wi-Fi password via QR code

आप क्यूआर कोड के माध्यम से भी अपने वाई-फाई का पासवर्ड शेयर कर सकते हैं। इस तरह से आपको मैन्युअली पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका पासवर्ड भी किसी को पता नहीं चलेगा। 

  • इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की क्विक सेटिंग्स में जाना है। वाई-फाई आइकॉन दिखने पर उसे क्लिक करें।
  • अब आपको कनेक्ट वाई-फाई का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके आगे शेयर का एक ऑप्शन आएगा। 
  • अब अपने फोन को वेरिफाई करें। पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन पूरा करें। 
  • अब आपकी स्क्रीन पर क्यूआर कोड आएगा। इसे स्कैन करके आप दूसरे डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें- इन ट्रिक्स की मदद से चुटकियों में पता करें पब्लिक वाईफाई का पासवर्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।