herzindagi
do these things after sunset

सूर्यास्त के बाद किए गए ये उपाय जीवन में लाते हैं खुशहाली

अगर आप सूर्यास्त के बाद कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाते हैं तो इससे आपके जीवन की समस्याएं दूर होती है और खुशहाली आती है।
Editorial
Updated:- 2023-06-30, 14:23 IST

हर व्यक्ति अपने जीवन में खुशहाली पाना चाहता है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है। लेकिन फिर भी कई बार उसके प्रयास सफल नहीं होते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि व्यक्ति कुछ अतिरिक्त उपाय करें। आमतौर पर, लोग सुबह के समय अपने इष्ट का पूजन करते हैं या फिर सूर्यदेव को जल अर्घ्य करते हैं। यकीनन सुबह के समय किए गए उपायों से आपको लाभ मिल सकता है। लेकिन सिर्फ सुबह ही नहीं, बल्कि शाम के समय भी आप कुछ छोटे-छोटे उपायों को अपना सकते हैं।

जी हां, सांयकाल के समय भी कुछ आसान उपाय जीवन के कष्टों को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। अमूमन लोग सिर्फ शाम के समय ना किए जाने वाले कामों की ही चर्चा करते हैं। लेकिन उन्हें वास्तव में क्या करना चाहिए, इस पर चर्चा नहीं करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आचार्य विकास शास्त्री जी आपको बता रहे हैं कि आपको सूर्यास्त के समय किन-किन उपायों को अपनाना चाहिए, ताकि आपके जीवन में खुशहाली आ सके-

करें दीप दान

donate deepak for happy life

अगर आप अपने जीवन को प्रकाशमय बनाना चाहते हैं और अपने जीवन में खुशियां व प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप रात के समय मंदिर जाकर दीप दान करें। वहीं, अगर आपके कार्यों में अड़चन आ रही है और आप उन कष्टों से निजात पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप पीपल के वृक्ष के नीचे चौमुखा घी का दीपक जलाएं। 

चंद्रमा को दें अर्घ्य

अगर आपका मन हमेशा अशांत रहता है और आप अक्सर परेशान रहते हैं तो ऐसे में आप रात्रि में चन्द्रदेव को अर्घ्य दें। आप उस जलन में थोड़ा सा दूध व सफेद चंदन भी अवश्य डालें। साथ ही अर्घ्य देते समय ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम: का जाप करें। ऐसा करने से आपका मन काफी हद तक शांत होगा और आपको काफी अच्छा लगेगा। (घी के उपाय)

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: घर में सुख शांति बनाए रखनी है तो सूर्यास्त के पश्चात न करें ये काम

यह विडियो भी देखें

कंबल का करें दान

donate blanket for happy life

अगर आप अपने जीवन में राहु के कारण परेशान हैं और उसका उपचार करना चाहते हैं तो ऐसे में रात्रि के समय कंबल का दान करें। जब आप जरूरतमंदो को कंबल वितरित करते हैं तो इससे आपके जीवन की अड़चनें दूर होती हैं। (हल्दी के उपाय)

इसे भी पढ़ें: घर में सुख समृद्धि लानी है तो सूर्यास्त के समय जरूर करें ये काम

गरीबों को करवाएं भोजन

expert quote on happy life astro tips

अक्सर व्यक्ति के जीवन की परेशानी की मुख्य वजह उसका काम होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है और आप अपनी नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप रात में मंदिर के बाहर बैठे भूखे व्यक्ति को भोजन करवाएं।

ना करें ये गलतियां

do these things after sunset for good life

  • जहां रात्रि में कुछ चीजों को करना अच्छा माना जाता है, वहीं आपको कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए। मसलन-
  • सूर्यास्त के बाद कभी भी आप स्नान ना करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
  • सूर्यास्त के बाद व्यक्ति को घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है।
  • सूर्यास्त के बाद दूध, दही व हल्दी का दान नहीं करनी चाहिए।

तो अब आप भी सूर्यास्त के बाद इन उपायों को अपनाएं और अपने जीवन की परेशानियों को दूर करके उसे अधिक खुशहाल बनाएं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।