Wall Cleaning Spray DIY Tips: हल्के रंग की दीवारें घर को क्लासी और खूबसूरत लुक देती हैं, लेकिन उन पर धूल, दाग-धब्बे और उंगलियों के निशान पड़ने से उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। अक्सर बच्चे कमरे की दीवारों पर पेंसिल, पेन, या हाथों के निशान बना देते हैं। ऐसे में, महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी साफ-सुथरे दीवारों पर लगे दागों को हटाने की होती है।
कई बार लोग दीवारों पर लगे दाग को मिटाने के लिए बाजार से महंगे प्रोडक्ट भी लेकर आते हैं, लेकिन इससे कोई खास फायदा नजर नहीं आता है। ऐसे में, चलिए हम आपको बताते हैं कि घर में मौजूद सामान्य चीजों से आप एक असरदार क्लीनिंग स्प्रे कैसे तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने से लेकर इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताएंगे।
सिरका साफ-सफाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। ऐसे में, दीवारों पर लगे जिद्दी दागों को भी हटाने के लिए यह कारगर हो सकता है। इसकी मदद से आप घर पर ही क्लीनिंग स्प्रे बनाकर यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में 1 कप सफेद सिरका और 2 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है। फिर, इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें। इसे दीवार पर स्प्रे करके सॉफ्ट कपड़ों से रगड़ें। इसके बाद, पानी से दीवारों को धो दें।
इसे भी पढ़ें- सिरका इस्तेमाल करते वक्त ना करें ये गलतियां
बेकिंग सोडा दाग-धब्बों को हटाने का एक नेचुरल तरीका है। ऐसे में, दीवारों पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए आप इससे क्लीनिंग स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए आपको 2 कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक मिश्रण बना लेना है। फिर, इसे एक बोतल में भरकर रख दें। इस क्लीनिंग स्प्रे की मदद से गंदी दीवार को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले दीवारों पर स्प्रे करना है। फिर, एक स्पंज से उस जगह को रगड़ना है। अगर दाग न हटे तो इसपर आप अलग से बेकिंग सोडा लगा सकते हैं, ताकि यह दाग को जल्दी हटाने में मदद कर सके।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बच्चे ने कर दी हैं दीवारें गंदी, इन आसान तरीकों से करें इसे साफ
नींबू में नेचुरल क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और यह दाग को छुड़ाने में कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको एक ग्लास पानी में आधा नींबू और 1/2 चम्मच डिश सोप मिलाना है। इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक स्प्रे की बोतल में भर लें। फिर यह जिद्दी दागों को हटाने में मदद करेगा। गंदी दीवारों पर स्प्रे को हल्के से छिड़कें। साफ कपड़े से पोंछें। एक नरम और सूखे कपड़े से दाग को हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें। अंत में, दीवार को गीले कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
इसे भी पढ़ें-घर की गंदी सफेद दीवारों को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं क्लीनर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।