herzindagi
image

इंस्टाग्राम पर एडिटिंग नहीं आती? बिना किसी ऐप के अब टेम्पलेट्स फीचर से बनाएं प्रोफेशनल Reels

कुछ ही मिनटों में आकर्षक रील बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए इंस्टाग्राम का यह फीचर कमाल का है। इसे यूज करने के बाद आप समझ पाएंगी कि किस तरह की बीट पर कट्स और फोटो अच्छे लगते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 15:22 IST

इंस्टाग्राम पर फोटो से रील बनाना या अलग-अलग वीडियो की क्लिप को जोड़कर यूनिक वीडियो बनाना हर किसी को नहीं आता। इसलिए, लोगों की इस परेशानी को आसान करने के लिए इंस्टाग्राम ने टेम्पलेट्स (Templates) की सुविधा शुरू की थी। यह फीचर उन लोगों के लिए सपने की तरह है, जो बिलकुल भी वीडियो एडिट करना नहीं जानते। इसमें आपको बस किसी दूसरे क्रिएटर का टेम्पलेट चुनना है और उसकी जगह अपनी वीडियो या फोटो यूज करना है। आज के इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम पर आपको टेम्पलेट्स का ऑप्शन कहां मिलता है और आपका यूज कैसे कर सकती हैं। एक बार अगर आपने टेम्पलेट्स की मदद से रील्स बना ली, तो हर बार आप इसका यूज करेंगी।

इंस्टाग्राम टेम्पलेट क्या है?

टेम्पलेट में आपको पहले से ही वीडियो क्लिप्स, कट्स, ट्रांजिशन और म्यूजिक बना हुआ मिलता है। इसमें आपको वीडियो में कहां कितनी देर की क्लिप यूज करनी है, कितने देर का गाना यूज करना है या गाने की कौन सी लाइन यूज करनी है, यह सब नहीं सोचना पड़ता। आप दूसरों के बनाए गए क्रिएटिव पैटर्न पर अपनी फोटो, वीडियो एड करके, अपने लिए एक नई वीडियो बना सकती हैं।

Instagram Reels Templates Using Tipss

इंस्टाग्राम टेम्पलेट का कैसे यूज करें? (Instagram Reels Templates Using Tips)

  • इंस्टाग्राम रील्स टेम्पलेट यूज करने के लिए पहले आप अपने अकाउंट को खोलें।
  • अब आप ऐप के रील्स सेक्शन में जाएं।
  • स्क्रॉल करते-करते आपको बहुत सी ट्रेंडिंग रील्स दिखेंगी।
  • इसमें आपके रील्स के नीचे ही, Use template का ऑप्शन आएगा।
  • इसपर आप क्लिक करें, जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगी, आपके सामने रील का प्रीसेट एडिटिंग लेआउट खुल जाएगा।
  • इस लेआउट में कोई फोटो और वीडियो नहीं होगी। इसमें आपको फोटो वीडियो एड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • क्लिप्स की लंबाई, टाइमिंग और म्यूजिक पहले से सेट होगी। ध्यान रखें कि टेम्पलेट आप एडिट नहीं कर सकते, जो पहले से तय है, उसी में आपको फोटो वीडियो डालनी होगी।
  • अब आप नीचे Add media के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसपर क्लिक करते ही आप अपने फोन की गैलरी में चली जाएगी।

इसे भी पढे़ं- Instagram पर आपकी स्टोरी हर कोई नहीं देख पाएगा, Unknown लोगों से हाइड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

how to use others instagram templates for making reels know step by step process

  • यहां से आप अपनी फोटो वीडियो सिलेक्ट करें। इसमें जितनी फोटो-वीडियो क्लिप्स टेम्पलेट में मांगी गई होगी, आप उतना ही इसमें जोड़ सकती हैं।
  • फोटो वीडियो एड करते ही, रील तैयार हो जाएगी, इसमें न ही आपको गाने का चयन करना पड़ा और न ही वीडियो एडिट करने की झंझट हुई।
  • आप प्रीव्यू में देखें कैसा लग रहा है।
  • इसके बाद Next पर टैप करें।
  • अब आपकी रील टेम्पलेट के म्यूजिक और ट्रांजिशन के साथ दिखाई देगी।
  • अगर कुछ बदलना चाहती हैं, तो वापस जाकर क्लिप रिप्लेस कर सकती हैं।
  • इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम टेम्पलेट को यूज करके अलग-अलग रील बना सकती हैं।
  • आपको इंस्टाग्राम टेम्पलेट में अलग-अलग रील्स स्टाइल भी नजर आएंगे।
  • आपको जो टेम्पलेट पसंद आ रहा है, उसका यूज करें।
  • यह इंस्टाग्राम आसान हैक्स कोई नहीं बताने वाला आपको।

इसे भी पढ़ें- रोज वीडियो डालने के बाद भी आपके Instagram Reels पर व्यूज क्यों नहीं आते, जानें क्या हो सकते हैं कारण

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।