Karwa Chauth Instagram Reel Ideas: डिजिटल दौर में लोग शॉर्ट वीडियो या रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं ताकि वायरल हो सकें। अब ऐसे में अधिकतर लोग त्योहार के खास मौके पर अलग-अलग तरीके से रील बनाते हैं। हालांकि कई बार लोगों को समझ नहीं आता है कि किस तरह या कौन सी रील बनाने पर उनकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आ सकते हैं। खासतौर वर्किंग वुमन और हाउसवाइफ को, क्योंकि इनका लगभग पूरा समय काम में निकल जाता है।
कल यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और रात में चांद निकलने के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। यह दिन हर कपल के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं ढेर सारी तस्वीर और वीडियो बनाती हैं। अगर आप इस करवा चौथ के मौके पर इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको क्रिएटिव रील आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
सुबह ऑफिस के काम करते हुए (भूखे रहने वाले एक्सप्रेशन्स) से लेकर शाम को जल्दी घर आकर मेकअप करने तक का फास्ट-पेस्ड ट्रांजिशन का रील बनाएं। लंच ब्रेक मिसिंग कॉमेडी रील क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए लंच टाइम में अपनी कलीग्स को खाते हुए देखना और एक कॉमेडी लिप-सिंक के जरिए अपनी भूख पर काबू पाने का कॉमेडी सीन शूट करें।
इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth: बॉलीवुड के इन 10 गानों से करवाचौथ को बनाएं खास, यादगार हो जाएगा दिन
सुबह सरगी से लेकर शाम चांद देखने का एक शॉर्ट वीडियो या रील बना सकती हैं। इसके लिए सुबह जल्दी सरगी खाते हुए एक 5 सेकंड का क्लिप रिकॉर्ड करें। इसके बाद मेकअप, साड़ी या लहंगा और चूड़ियां पहनते हुए तेज-रफ्तार 15 सेकंड का ट्रांजिशन क्लिप्स बनाएं।
फिर शाम को पूजा की थाली तैयार करते हुए या कथा सुनते हुए 5 सेकंड का क्लिप बनाएं। इसके बाद इन सभी वीडियो को मर्ज करके रील बनाकर पोस्ट करें।
सोलह श्रृगांर वाले लुक की रील बनाने के लिए अपने लुक को ड्रामेटिक तरीके से फ्लॉन्ट करें। इसके लिए नॉर्मल कपड़े में वीडियो बनान शुरू करें। इसके बाद किसी ट्रेंडिंग ऑडियो के बीट ड्रॉप पर साड़ी या लहंगा पहनकर तेजी से टर्न करें।
अपने मेहंदी वाले हाथ, गहने और ईयररिंग्स के क्लोज-अप शॉट्स अलग-अलग पोज में 15 सेकंड की वीडियो बनाएं। इसके बाद पति के साथ खड़े होकर फाइनल रोमांटिक पोज में रील को बनाकर खत्म करें।
इस रील आइडिया के लिए दो अलग-अलग स्टाइल दिखाएं। मॉडर्न या हल्के आउटफिट में 5 सेकंड का रील बनाएं। अगले ट्रांजिशन में तुरंत इसके बाद एक फ्रेम में साड़ी पहनकर 5 सेकंड का पोज वीडियो बनाएं। लास्ट में अपने पति के साथ दोनों लुक में एक-एक कपल पोज दिखाएं।
View this post on Instagram
अगर आप मून टू मून वाला रील बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए चांद निकलने का इंतजार करते हुए घड़ी की तरफ देखें। इसके बाद पति के साथ छत पर जाएं और चांद को छलनी से देखने के पल को स्लो-मोशन वीडियो शूट करें। इसके बाद चांद की रील बनाएं फिर अपने हाथ पर बने चांद को कैमरे में दिखाएं। इसके बाद अपने पति को कैमरे में कवर करें।
इसके अलावा आप अपने पति के साथ डांस वीडियो बना सकती हैं।पति-पत्नी के बीच एक प्यारा सा हग या फॉर हेड किस के साथ रील खत्म करें। बैकग्राउंड में चांद छुपा बादल में या गली में आज चांद निकला गाना लगा सकती हैं।
पूजा की थाली में दीया, छलनी, मिट्टी का करवा रखते हुए का टाइम-लैप्स वीडियो बनाएं। थाली के आसपास फूलों और दीयों से सजावट करें। सजी हुई थाली का 360 डिग्री का पैनिंग शॉट लें।
मेहंदी आर्टिस्ट द्वारा मेहंदी लगाते हुए का छोटा सा क्लिप बनाएं। इसके बाद मेहंदी को सूखने का इंतजार करते हुए एक क्लिप बनाएं। मेहंदी रंग लाने के बाद, हाथों को अलग-अलग पोज में जैसे चूड़ियां दिखाते हुए क्लोज-अप में दिखाएं। मेहंदी पर अपने पति का नाम ढूंढने वाला सीन क्रिएट करे।
करवा चौथ के मौके पर आप बॉलीवुड सीन रिक्रिएशन की वीडियो बना सकती हैं। इसके लिए 'कभी खुशी कभी गम' का गाना बोले चूड़ियां या 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का गाना मेहंदी लगा के रखना के सीन का छोटा हिस्सा चुनें। उस सीन की तरह ड्रेस-अप करें और डायलॉग या डांस को लिप-सिंक परफॉर्म कर वीडियो बनाएं।
इसके अलावा आप लुक ट्रांसफॉर्मेशन का रील भी बना सकती हैं। इसके लिए पहले बिना मेकअप लुक के पहला क्लिप बनाएं। फिर आंखें बंद करें और आंखें खोलते ही पूरा मेकअप और गहने पहने हुए दिखाई दें। कैमरा फ्लिप करें और पति के सामने खड़े होकर शर्माने वाला पोज दें।
इसे भी पढ़ें- करवा चौथ की फोटो को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देंगे ये गाने, तस्वीरें पोस्ट करते समय यूज कर सकती हैं आप
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram (mahima bhatnagar), gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।