Diwali 2023: दिवाली का त्योहार अपने बच्चों के लिए इस तरह बनाएं हैप्पी और सेफ

Diwali Safety Tips: इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके दिवाली का त्योहार अपने बच्चों के लिए आसानी से हैप्पी और सेफ बना सकते हैं।

 

know diwali safety tips for kids

Diwali Safety Tips In Hindi: इस साल पूरे भारत में दिवाली का महापर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा यानी दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं।

दिवाली हर उम्र के लोगों के लिए बेहद ही खास त्योहार होता है, लेकिन घर के छोटे बच्चे दिवाली के 4-5 दिन पहले से ही मस्ती और धमाल करना स्टार्ट कर देते हैं। बच्चे कुछ दिन पहले से ही पटाखे छोड़ने लगते हैं या कोई अन्य शरारत भी करने लगते हैं।

दिवाली के खास मौके पर जिस तरह हर उम्र के लोगों का ध्यान रखना जरूरी होता है ठीक उसी तरह बच्चों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर बच्चों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो पटाखे से जलने या अन्य कारणों से बीमार भी पड़ सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप दिवाली का त्योहार अपने बच्चों के लिए हैप्पी और सेफ बना सकते हैं।

बच्चों के लिए पटाखे सही खरीदें

diwali safety tips for children's in hindi

यह अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चे पटाखे फोड़ने का काफी शौक रखते हैं। बच्चे मम्मी-पापा से जिद्द करते रहते हैं कि पटाखे खरीद दें। ऐसे में अगर आप बच्चों के लिए पटाखे खरीद रहे हैं, तो आपको क्वालिटी के साथ-साथ क्वांटिटी पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

बच्चों के लिए ऐसे पटाखे न खरीदें जो काफी तेज आवाज करते हो। इसके अलावा उन पटाखों को भी खरीदने की कोशिश न करें जिसमें कुछ अधिक मात्रा में बारूद भरे हो। बारूद फटने से बच्चों को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आप बच्चों के लिए इको फ्रेंडली पटाखे खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:घर पर आसानी से बनाएं दीपावली के लिए घी के दीए, जानें कैसे

अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें

diwali safety tips for children's

दिवाली दिन अपने बच्चों को काफी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। यह अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चे कुछ अधिक ही जिज्ञासु होते हैं और वो एक स्थान पर बैठना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए वो बार-बार घर के बाहर निकल जाते हैं।(दिवाली पर बच्चों को कमरा साफ करने के टिप्स)

अगर दिवाली के दिन घर के आसपास कुछ अधिक मात्रा में पटाखे बज रहे हो, तो भूलकर भी बच्चों को बाहर नहीं जाने देना चाहिए। अगर पटाखों के बीच बच्चे पहुंच जाएंगे तो भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए इस टिप्स को जरूर फॉलो करें।

बच्चों के खान-पान का ध्यान रखें

यह हम सभी जानते हैं कि त्योहार कोई हो छोटे बच्चे मौज-मस्ती के अलावा खाने-पीने का इंतजार बेसब्री से करते हैं। छोटे बच्चे दिवाली का इंतजार इसलिए भी करते हैं, ताकि उन्हें कई किस्म का व्यंजन खाने को मिल जाए।

अगर बच्चे दिवाली के पूरे दिन कुछ न कुछ खा ही रहे हैं, तो फिर आपको आदत को बदलने की जरूरत है। एक साथ दर्जन से भी अधिक किस्म का भोजन करने करते हैं, तो बच्चों की तबीयत कभी भी खराब हो सकती है।(दिवाली में ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार)

दीये और मोमबत्ती से बच्चों को दूर रखें

safety rules during festivals

दिवाली के दिन बच्चों को घर को सजाने के लिए दीये और मोमबत्ती को जलाने में काफी इंटरेस्ट रखते हैं। ऐसे में आपके बच्चे भी कुछ ऐसा ही शौक रखते हैं, तो फिर आपको उन्हें रोकना चाहिए।

यह अक्सर देखा या सुना जाता है कि दीया या मोमबत्ती जलाते से बच्चे का हाथ या पकड़ा जल गया। ऐसे में अगर छोटे बच्चे जिद्द कर रहे हैं, तो एक मोमबत्ती जलाकर उन्हें दे सकते हैं, लेकिन मोमबत्ती देते समय उनके आसपास ही रहें।

इसे भी पढ़ें:Diwali 2023: घर पर रखी पुरानी चौकी को इन आसान तरीकों से दें नया लुक

बच्चों के पहनावे का ध्यान रखें

दिवाली के दिन छोटे बच्चे क्या पहन रहे हैं, इसका भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कई लोगों का मानना है कि दिवाली के दिन छोटे बच्चों से लेकर बड़े को भी नेट, सैटिन, वेलवेट, सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। लोगों का मानना है कि इन कपड़ों में आग तेजी से लगती है। इसलिए कई लोग दिवाली के दिन कॉटन का कपड़ा पहनने की सलाह देते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

diwali safety tips

  • बच्चों को घर के अलावा छत पर भी अकेले पटाखा फोड़ने के लिए नहीं जाने दें।
  • दिवाली से पहले ही घर में कुछ जरूरी दवाइयों को जरूर रखें।
  • हाथ में पटाखा फोड़ने से बच्चों को रोकें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,freepik,shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP