दिवाली पर बच्चों को कमरा साफ करने के लिए इन 6 तरीकों से करें इंस्पायर

जब आप किसी बड़े काम को कर रहे हों जैसे फ्रिज की सफाई, एसी-कूलर की सफाई और अलमारी की सफाई तब आप बच्चों को उदाहरण दे कर सफाई करने के ऐसे आसान तरीके बता सकते हैं।

you make room cleaning fun for kids,

दिवाली की साफ- सफाई करने से पहले अपने घर के कामों में बच्चों को भी शामिल करने से काम में आसानी आ सकती है। घर में पहले से मौजूद बिना इस्तेमाल के सामान को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर ऐसे सामानों को फेंक देना चाहिए। दिवाली आने से पहले घर में फैले सामान को इकट्ठा करने और साफ-सफाई में बच्चों से भी मदद ले सकते हैं।

how to motivate children to clean their rooms on diwali

घर की सामानों पर धूल की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े इस्तेमाल कर सकते हैं। सफाई करने से पहले अपने पास ब्रश, मांजने वाला जूना, डिटर्जेंट के घोल, बेकिंग पाउडर, स्पॉन्ज और सिरका जैसी चीजें तैयार कर लें। इनमें से जो हल्का काम हो उसे बच्चों को एक बार कर के बताइए फिर घर के पर्दे, कुशन, कारपेट हटा लें। फिर घर की धूल-मिट्टी की सफाई करें झाड़ू और ब्रश से कर लें।

1. दिवाली की ऐसे मजेदार बनाएं:

सफाई को खेल या प्रतियोगिता में बदलने से बच्चों के लिए यह अधिक मनोरंजक हो सकता है। उदाहरण के लिए, आप एक टाइमर सेट कर सकते हैं और उन्हें अपने कमरे को जितनी जल्दी हो सके साफ करने की चुनौती दे सकते हैं या आप उन्हें समय से काम पूरा करने के लिए इनाम दे सकते हैं, जैसे कि कोई ट्रीट या उनका मनचाहा खिलौना।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के कमरे की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द, बस अपनाएं ये छोटे- छोटे टिप्स

2. सकारात्मक पहलुओं पर भी दें ध्यान:

जब आपके बच्चे अपना कमरा और अपने घर की सफाई में आपकी मदद करते हैं तो उनकी कामों की प्रशंसा करनी चाहिए। उन्हें प्रेरित करने में यह तरीका बहुत मददगार हो सकता है। उनकी आलोचना करने के बजाय सराहें कि उन्होंने अपना कमरा साफ किया है, उनके व्यवहार के सकारात्मक पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए। उदाहरण के लिए, "मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने अपने बिखरे खिलौने और किताबों को अपने से ही साफ कर लिया है।" इससे बच्चे, आपके कामों में हाथ बटाने के लिए उत्साहित हो जाते हैं।

motivate children to clean their rooms on diwali

3. इसके लिए डेली रूटीन बनाएं:

सफाई के लिए निरंतरता काफी अहम पहलू हो सकता है। इसलिए सफाई करने के लिए एक नियमित रूटीन बना कर, बच्चों की स्कूल से छुट्टी होने पर मिल कर काम कर सकते हैं। जैसे कि हर रविवार की सुबह। दिवाली की सफाई करने के बाद घर को हर हफ्ते मिल कर साफ कर सकते हैं।

4. कामों को उदाहरण के तौर पर सिखाएं:

बच्चे अक्सर उदाहरण से आसानी से सीख सकते हैं, इसलिए यह तय कर लेना चाहिए कि आप उसके मुताबिक ही नेतृत्व करें। जब आप किसी बड़े काम को कर रहे हों जैसे फ्रिज की सफाई, एसी-कूलर की सफाई और अलमारी की सफाई तब आप बच्चों को सफाई करने के आसान तरीके बता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: दिवाली से पहले ही कर लें इन चीजों की सफाई, चमक उठेगा घर

5. काम को उम्र के हिसाब से बनाएं

यह तय करना महत्वपूर्ण होता है कि आपके बच्चे को दिए गए सफाई के काम, उसकी उम्र और क्षमताओं के हिसाब से हों। छोटे बच्चों के लिए, उनके अपने खिलौनों को बॉक्स में रखना और अपना बिस्तर सेट करना, जैसे आसान काम कराना एक अच्छी शुरुआत हो सकता है। 10 साल से बड़े बच्चों से थोड़ा बड़ा काम कराया जा सकता है जैसे कि वैक्यूम करना, कार वॉश करना, लिविंग रूम सेट करना या धूल झाड़ना।

motivates children to clean their rooms on diwali

6. उन्हें काम की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं

अपने बच्चों से काम करने के बीच उनसे उनकी राय भी ले सकते हैं। घर के सामान को कहां रखना बेहतर हो सकता है। ऐसे सवाल पूछें, इससे बच्चे सोचने और फैसला लेने में तेज हो सकते हैं। दिवाली की सफाई के दौरान घर को कैसे सजावट करना चाहिए, इसके लिए ऑनलाइन डेकोरेशन करने के तरीके भी खोज सकते हैं।

घर को सुंदर और फालतू के सामानों को खाली करने के लिए आप बच्चों से सलाह ले सकते हैं, साथ ही आप कुछ कामों की जिम्मेदारी भी बच्चों को सौंप सकते हैं। इन तरीकों का पालन करके, आप अपने बच्चों को दिवाली की सफाई के लिए उत्साह और खुशी के साथ साफ करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP