दिवाली का पर्व पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है और इस दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी का पूजन होता है। जो भी इस दिन भक्ति भाव से माता लक्ष्मी का पूजन और उनके स्वागत की तैयारी करता है उसके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
ऐसे तो इस दिन माता लक्ष्मी के साथ गणपति पूजन का विधान है, लेकिन इस दिन भगवान विष्णु के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का भी पूजन और श्रृंगार करने का विधान है। इस दिन यदि आप लड्डू गोपाल को स्नान कराती हैं उनका पूरी तरह से श्रृंगार करके नए वस्त्रों से सुसज्जित करती हैं तो उनके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है।
दिवाली के लिए लड्डू गोपाल के पूजन और श्रृंगार के लिए विशेष विधान बताए जाते हैं और इससे घर में हमेशा शान का आगमन बन रहता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें दिवाली के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने की पूरी विधि और इसका महत्व।
दिवाली में लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए सही रंग के कपड़े चुनें
दिवाली में जब आप लड्डू गोपाल को तैयार करें तो ध्यान रखें कि उनके लिए सबसे शुभ रंग जैसे लाल, गुलाबी और पीले से उनका श्रृंगार करें।
वैसे आप लड्डू गोपाल को नीले रंग के कपड़ों से भी तैयार कर सकती हैं, लेकिन दिवाली के लिए सबसे शुभ लाल और पीले को ही माना जाता है क्योंकि ये रंग माता लक्ष्मी के प्रिय रंग हैं, यदि आप इन रंगों से कान्हा को सजाती हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर की समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। आप लड्डू गोपाल को सुनहरे रंग के कपड़े भी पहना सकती हैं, ये रंग भी दिवाली के लिए शुभ माने जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर रखें हैं लड्डू गोपाल तो इन नियमों का करें पालन, पंडित जी से जानें
लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए आवश्यक वस्तुएं
- दिवाली में लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए सबसे आवश्यक चीजों में सबसे पहले उनकी पोशाक आती है। उनकी उचित और सही रंग की पोषक यानि कपड़ों का चुनाव करें।
- लड्डू गोपाल के वस्त्रों के साथ लंगोट रखनी भी जरूरी होती है। इसके साथ ही कुंडल, केश और मुकुट जरूर लाएं।
- ध्यान रखें कि श्रृंगार के साथ लड्डू गोपाल की बांसुरी सबसे ज्यादा जरूरी मानी जाती है। लड्डू गोपाल की बांसुरी यदि आप चांदी की लाएं तो आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है।
- माथे पर तिलक के लिए नया चंदन लाएं और श्रृंगार सामग्री में मोरपंखी अवश्य रखें।
दिवाली में कैसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
- दिवाली में लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने के लिए सबसे पहले आप उनके पुराने वस्त्रों को हटा दें और उन्हें पंचामृत से अच्छी तरह से स्नान कराएं।
- पंचामृत स्नान के बाद उन्हें जल से स्नान कराएं जिससे पंचामृत का दूध, दही निकल जाए और लड्डू गोपाल की मूर्ति अच्छी तरह से साफ हो जाए।
- स्नान के बाद उन्हें आप किसी मोटे कपड़े से पोंछें और सबसे पहले उन्हें लंगोट पहनाएं और उसके बाद वस्त्रों से सुसज्जित करें।
- वस्त्र पहननाने के बाद लड्डू गोपाल के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं और चंदन को अच्छी तरह से सूख जाने दें।
- उनके केश लगाएं और कानों में कुंडल पहनाएं। उन्हें गले में माला से सुसज्जित करें और बांसुरी हाथों में रखें।
- लड्डू गोपाल का श्रृंगार पूर्ण करने के लिए उनके सिर पर मुकुट लगाकर उसे मोर पंख से सजाएं। श्रृंगार के बाद उन्हें झूले में बैठाएं।
दिवाली में कैसे सजाएं लड्डू गोपाल का पालना
- लड्डू गोपाल का पालना या झूला सजाने के लिए दिवाली के दिन ताजे फूलों का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि पीले और लाल रंग के ताजे फूलों और पंखुड़ियों को पालने में डालें।
- पालने में नई आसनी या कपड़ा बिछाएं। दिवाली के दिन पालने के लिए पीले रंग की आसनी का चुनाव करना सबसे शुभ माना जाता है।
- दिवाली में जब भी आप श्रृंगार किए हुए लड्डू गोपाल को बैठाती हैं तो उन्हें झूला अवश्य झुलाएं।
यदि आपके घर में लड्डू गोपाल हैं तो इन नियमों का पालन जरूरी है
- अगर आप अपने घर में लड्डू गोपाल रखती हैं और उनकी नियम से सेवा करती हैं तो आपके लिए जरूरी है कि उन्हें नियमित स्न्नान कराएं और नए वस्त्र पहनाएं।
- ऐसा जरूरी नहीं है कि रोज नए वस्त्र ही पहनाएं बल्कि पुराने कपड़ों को धोकर भी उन्हें पहनाया जा सकता है। बस इतना अवश्य ध्यान रखें कि आप बिना धुले वस्त्र और फटे वस्त्र लड्डू गोपाल को न पहनाएं।
- लड्डू गोपाल को नियमित चन्दन लगाना न भूलें। आपको रोज लड्डू गोपाल को भोग भी अर्पित करना चाहिए।
- ध्यान रखें कि उन्हें भोग में सात्विक चीजें ही अर्पित करें।
- नियमित दिन में दो बार लड्डू गोपाल की आरती करें और सोते समय शयन आरती करके उन्हें सुला दें।
यदि आप दिवाली में नियम के अनुसार लड्डू गोपाल का श्रृंगार करती हैं और उनकी सेवा करती हैं तो आपके घर में खुशहाली बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों