herzindagi
image

रसोई की खिड़की हो गई है काली और चिपचिपी? बिना पैसे खर्च किए इस सबसे आसान ट्रिक से करें साफ

Kitchen Grill की बात करें, तो वह कुछ दिनों के अंदर ही खराब हो जाती है। पर इसे साफ कैसे किया जाए यह जान लेना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-10-03, 18:27 IST

किचन की सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि जहां खाना बनता है अगर हम उसे ही हाइजीनिक नहीं रखेंगे, तो कैसे चलेगा। अब किचन में डिब्बे, प्लेटफॉर्म, गैस आदि तो साफ होते रहते हैं, लेकिन किचन की चिपचिपी खिड़की में मौजूद मेश या फिर किचन का एग्जॉस्ट फैन साफ करना आसान नहीं होता है। ये दोनों ही इतने पेचीदा होते हैं कि इन्हें साफ करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। खाना बनते समय तेल और मसाले से भरा धुआं जाकर इनमें ही चिपकता है।

ऐसे समय में अगर आपको क्लीनिंग करवानी है, तो उसके लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा। घंटों तक खिड़की और उसके अंदर मौजूद जाली को घिसने की जगह आप कुछ हैक्स भी अपना सकती हैं जिससे आपका काम थोड़ा आसान हो जाए। चलिए आज आपको ऐसे ही हैक्स के बारे में बताते हैं।

सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपको इसकी सफाई के लिए जो भी इंग्रीडिएंट्स लेने हैं उनमें चिकनाई काटने की क्षमता होनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से

नींबू का रस और नमक

चिकनाई काटने के लिए इससे बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता। आप नमक में कुछ इस मात्रा में नींबू का रस मिला लें जिससे पेस्ट बन सके। इसके बाद आप इस पेस्ट को चिपचिपे एरियाज में लगाएं। मेश हो या खिड़की का फ्रेम दोनों में ही यह काम कर सकता है।

kitchen grill and problems

इसे 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप इसे किसी ब्रश से रगड़ लें। यह आसानी से निकलने लगेगा। अगर पेस्ट विंडो पर सूख गया है, तो उसपर स्प्रे बॉटल से थोड़ा सा पानी डालें और फिर इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल

अगर विंडो में धूल बहुत जमी है, लेकिन चिकनाई उतनी नहीं है, तो रबिंग अल्कोहल भी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह थोड़ी चिकनाई को भी हटा देता है और गंदगी को भी आसानी से निकाल सकता है।

आप रबिंग अल्कोहल किचन की खिड़की में डालें और थोड़ी देर में कपड़े से गंदगी को साफ कर लें।

साबुन और सिरके से साफ करें गंदगी

आप साबुन के पानी और सिरके को लेकर एक स्प्रे सॉल्यूशन बनाएं। इसके बाद इसे दाग पर डालें। आपको यह ध्यान रखना होगा कि इससे पहले चिकनाई को गलाना है। सफेद सिरका ज्यादा देर के लिए खिड़की पर डालना होगा जिससे गंदगी पिघल जाए और उसे हाथ से साफ करना आसान होगा।

इसे बाद में आप ब्रश से खिड़की को रगड़ दें। अगर ब्रश नहीं है, तो आप सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

kitchen grill cleaning process

इसे जरूर पढ़ें- किचन की साफ-सफाई के ये आसान ट्रिक्स आपके काम को कर देंगे Easy!

बहुत ज्यादा चिकनाई को साफ करने के लिए यह ट्रिक अपनाएं

बहुत ज्यादा चिकनाई है और काफी समय से आपने इसे साफ नहीं किया है, तो यह तरीका अपनाएं। आप दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड और दो चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाएं। ध्यान रखें कि इससे केमिकल रिएक्शन होगा इसलिए इसे सावधानी से करें।

इसके बाद आप इस मिक्सचर को थोड़ा लिक्विड कीजिए (पानी या थोड़ा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड दोनों ही मिलाया जा सकता है)।

अब आपको इसे खिड़की पर स्प्रे करना है। इससे आपकी खिड़की में जमा गंदगी साफ होगी। 10 मिनट में यह साफ हो जाएगी। स्प्रे अपना काम करे उसके बाद आपको किसी ब्रश से उसे साफ कर देना है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।