Diwali 2022: मिट्टी के अलावा इन खूबसूरत दीयों से सजाएं अपना घर

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन तरह के आप दीयों का इस्तेमाल इस बार दिवाली पर कर सकते हैं। 

new designs diyas for diwali
new designs diyas for diwali

दिवाली पर हर साल अलग-अलग तरह से दीयों के साथ डेकोरेशन करना सभी को अच्छा लगता है। लेकिन अक्सर दीयों की डिसाइन को सेलेक्ट करने में परेशानी भी होती है। इस बार कई सारे डिजाइन के दीये मार्केट में आ चुकें है इसलिए हम आपको बताएंगे कि किन तरह के दीयों का आप इस्तेमाल इस बार दिवाली पर कर सकते हैं।

1)मोर डिजाइन के दीये

beautiful diyas

इस बार मार्केट में मोर, मूषक, शेर आदि कई जानवरों के छोटे और बड़े दीये मार्केट में आपको मिल जाएंगे। इन दीयों को आप आसानी से अपने रूम में रखकर जला सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह के दीयों का सेट भी खरीद सकती हैं और उन्हें एक साथ घर के आगंन में या बाहर के गार्डन में सजा सकती हैं। यह दीये आपको मार्केट के अलावा ऑनलाइन भी मिल सकते हैं।

2) गणेश जी के साथ डिजाइन वाले दीये

diwali diyas

आपको कई तरह के दीये ऐसे भी मिल जाएंगे जिसका यूज आप अपने मंदिर को डेकोरेट करने के लिए भी कर सकते हैं। यह तो आप जानते ही है कि होंगे की भगवान लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा दिवाली पर करी जाती है। इसलिए इस तरह के दीये आपके घर की सजावट को एक अलग लुक जरूर देंगे।

इस तरह के दीये आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर और मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के दीयों के अलावा आपको लक्ष्मी जी के साथ अटैच दीये भी मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:इसे भी पढ़ेंः Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

3)मटके के डिजाइन वाले दीये

new diyas

आपको बता दें कि इस तरह क दीये आप अपने रूम को डेकोरेट करने के लिए रख सकते हैं। इससे आपके रूम को बहुत सुदंर लुक लगेगा और यह काफी यूनिक भी दिखेगा। इसके अलावा आप इन दीयों से अपनी छत पर भी सजावट कर सकते हैं।

4)इन दीयों से मिलेगा खूबसूरत लुक

new design diyas

इस तरह के दीयों से आप अपने गेट पर सजावट कर सकते हैं क्योंकि यह आपको सेट में दीये मिलते हैं। यह दीये दिखने में बहुत सुदंर लगते हैं। आप इनका अपनी रंगोली को सजाने के लिए भी कर सकते हैं। इस दीये का यूज आप रंगोली के अलावा अपने गार्डन को सजाने के लिए भी कर सकते हैं।

इन सभी दीयों से आप इस दिवाली पर सजावट कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon/unsplash

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP