कोरोना काल में सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ों में से एक है हैण्ड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल। हैण्ड सैनिटाइज़र हाथों के जर्म्स को पूरी तरह से हटाने में मदद करता है जो कि कोरोना वायरस से बचाव का तरीका है। हैण्ड सैनिटाइज़र कोरोना वायरस के आने से पहले भी एक आवश्यक सामग्री था लेकिन अब ये एक जरूरत बन चुका है और इसका इस्तेमाल लाइफस्टाइल का एक अहम् हिस्सा। जब किसी जगह पर पानी उपलब्ध नहीं होता है तब यह जर्म्स का सफाया करने का सबसे कारगर तरीका है सैनिटाइज़र का इस्तेमाल।
लेकिन क्या आप जानती हैं हैण्ड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल जर्म्स से छुटकारा दिलाने के अलावा भी कई जगहों पर किया जाता है। आइए जानें घर के और किन कामों में सैनिटाइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मेकअप ब्रश का इस्तेमाल लड़कियां अक्सर करती हैं और इन्हें साफ़ किये बिना ही रख देती हैं। जिससे उन ब्रशेज़ में जर्म्स होने लगते हैं जिसका दुष्प्रभाव त्वचा पर पड़ता है और गंदे मेकअप ब्रश के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी तक होने लगती है। बार-बार साबुन या पानी से ये ब्रश धोने से जल्दी खराब हो सकते हैं। इसलिए इनके इस्तेमाल के बाद इन्हें सैनिटाइज़र से साफ़ करें जिससे ये जर्म फ्री हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:बच्चों के स्टफ टॉयज को क्लीन करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
आपके मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप के कीबोर्ड में सबसे ज्यादा जर्म्स छिपे होने की संभावना होती है। इसलिए कोरोना काल में यदि आप कहीं बाहर से आती हैं तो हाथों के साथ मोबाइल को भी सैनिटाइज़करना जरूरी है।आप सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से मोबाइल स्क्रीन को साफ़ कर सकती हैं। इसके लिए किसी कॉटन में थोड़ा सा हैण्ड सैनिटाइज़र लें और मोबाइल स्क्रीन और मोबाइल के बैक साइड पर लगाते हुए इसे अच्छी तरह साफ़ करें। इससे स्क्रीन चमक जाएगी और मोबाइल भी कीटाणुरहित हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
लड़कियां अक्सर डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं और कई बार लिपस्टिक का निशान कपड़ों में भी लग जाता है। लिपस्टिक के निशान को कपड़े से हटाने के लिए कपडे में थोड़ा हैण्ड सैनिटाइज़र लगाएं और रगड़ते हुए साफ़ करें। बहुत जल्द ही लिपस्टिक का निशान हल्का होकर हट जाएगा।
अक्सर नए बर्तनों से स्टीकर हटाना थोड़ा मुश्किल काम होता है। किसी भी नए बर्तन से स्टीकर हटाने के लिए आप हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टीकर वाली जगह पर थोड़ा सैनिटाइज़र लगाएं और स्टीकर को रगड़ते हुए हटाएं। बर्तनों ही नहीं बल्कि नए फर्नीचर, बोतल और दरवाज़ों से भी स्टीकर हटाने के लिए सैनिटाइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से खिड़की और दरवाज़ों के शीशे साफ़ किये जा सकते हैं। इसके लिए आप शीशों में थोड़ा सैनिटाइज़र स्प्रे करें और किसी कपड़े की मदद से शीशे को रगड़ते हुए साफ़ करें।
इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ बालों की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बियर, जानें इससे जुड़ी ट्रिक्स
व्हाइटबोर्ड से या किसी भी सतह से परमानेंट मार्कर के निशान को हटाना एक मुश्किल काम है। सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से आप झट से मार्कर के निशान को साफ़ कर सकती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक कपड़े में हैण्ड सैनिटाइज़र डिप करें और मार्कर का निशान साफ़ करें।
हैण्ड सनीटाइज़र के इस्तेमाल से चश्मे के लेंस को साफ़ किया जा सकता है। ये एक अच्छे लेंस क्लीनर की तरह काम करता है। चश्मा (चश्मे से जुड़े हैक्स) साफ़ करने के लिए चश्मे में थोड़ा सैनिटाइज़र लगाएं और किसी टिश्यू या सॉफ्ट कपड़े से इसे साफ़ करें।
इन सभी हैक्स से आप सैनिटाइज़र का इस्तेमाल हाथों को साफ़ करने के अलावा भी कई जगहों पर कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।