herzindagi
image

Winter Care Tips: हाथों पर कितनी तरह से लगा सकती हैं विटामिन ई कैप्सूल? जानें ड्राइनेस भगाने के 3 आसान तरीके

यदि आप सर्दियों में हाथों के रूखेपन से परेशान हैं तो बता दें विटामिन ई कैप्सूल आपके बेहद काम आ सकता है। जानते हैं इसका इस्तेमाल अपने हाथों पर किस प्रकार से किया जाए। पढ़ते हैं आगे...
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 18:17 IST

जैसे ही सर्दियां आती हैं, वैसे ही हाथ पैरों में रुखापन आना शुरू हो जाता है, जिसके कारण हाथ सफेद नजर आते हैं। बता दें, इसके कारण न केवल झुर्रियां नजर आ सकती हैं बल्कि स्किन फटी फटी सी भी नजर आती है। ऐसे में यदि आप भी सर्दियों में इन समस्याओं का सामना करती हैं तो विटामिन ई कैप्सूल आपके बेहद काम आ सकता है। विटामिन ई कैप्सूल के अंदर एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को न केवल फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं बल्कि नमी को लॉक भी करते हैं और एंटी एजिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल हाथों पर किन तरीकों से किया जा सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने हाथों में विटामिन ई का कैप्सूल किन तरीकों से किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...

विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें?

  • विटामिन ई रात में लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसे में आप दो विटामिन ए के कैप्सूल लें और पिन की मदद से छेंद करके उसका तेल निकालें। अब डायरेक्ट अपने हाथों पर लगाएं। 

handwash

एक-दो मिनट इसकी मालिश करें। उसके बाद कॉटन ग्लव्स पहनकर सो जाएं। यह तेल को बिस्तर पर लगने से रोकता है। साथ ही नमी को त्वचा के अंदर लॉक भी करता है। इसके अलावा यह हाथों की झुर्रियां और रूखेपन को तेजी से खत्म करने में भी उपयोगी है।

  • आप विटामिन ई हैंड क्रीम का इस्तेमाल भी अपने हाथ पैरों पर कर सकते हैं। ऐसे में आप एक चम्मच पेट्रोलियम जेली लें और उसमें अपना पसंदीदा बॉडी लोशन मिला लें। अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल का तेल और नारियल का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें। फिर दिन में 2 से 3 बार हाथ धोने के बाद इस्तेमाल करें। ऐसा करने से न केवल हाथों की कोई नमी दूर हो सकती है बल्कि त्वचा को चिकना भी बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में चाह‍िए Flawless Skin, तो एक्‍सपर्ट की बताई इन 5 जड़ी बूटियाें का चेहरे पर करें इस्‍तेमाल और देखें फर्क

hand care tips in hindi

  • एंटी एजिंग हैंड पैक के इस्तेमाल से भी हाथों को पोषण दिया जा सकता है। ऐसे में आप एक कटोरी में एक ताजा चम्मच मलाई लें या दही लें। अब उसमें शहद मिलाएं और विटामिन ई कैप्सूल को मिला लें। अब 15 से 20 मिनट तक उसे सूखने दें। फिर सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। बता दें, मलाई और शहद न केवल त्वचा को डीप हाइड्रेट करने में उपयोगी है बल्कि काले धब्बों को हल्का करने में भी मददगार है। यह हाथ को मुलायम और जवां बनाता है।

इसे भी पढ़ें - चेहरे की झुर्रियों और झाइयों को कम कर सकती हैं ये 3 चीजें, दिखेंगी उम्र से 10 साल जवां

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल किन लोगों को नहीं करना चाहिए?
जिन्हें पिंपल्स की समस्या है वे इसका इस्तेमाल एक्सपर्ट से पूछकर करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।