DIY hand cream for dry hands

Winter Homemade Hand Cream: सर्दियों में हाथों की Skin को ड्राईनेस से बचाएं, घर पर इन 3 चीजों को मिलाकर हैंड क्रीम बनाएं ; हाथ रहेंगे मुलायम

सर्दियों में हाथों की ड्राईनेस दूर करें। देसी घी, नारियल तेल और गुलाब एसेंशियल ऑयल से बनी होममेड हैंड क्रीम से हाथ रहें मुलायम, नरम और पोषित।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 21:12 IST

सर्दियों में हाथों की त्वचा सबसे ज्‍यादा प्रभावित होती है, क्‍योंकि बार-बार पानी का काम करना होता है। ठंडी हवाएं भी हाथों की नमी खींच लेती हैं और हाथ रूखे, खुरदुरे और बेजान दिखने लगते हैं। मार्केट की महंगी क्रीम्स थोड़ी देर के लिए राहत तो दे देती हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे मौसम में प्राकृतिक तरीक ही सबसे ज्‍यादा असरदार माने जाते हैं।

अगर आप भी अपने हाथों को मुलायम, नरम और हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं, तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी द्वारा बताई गई होममेड हैंड क्रीम को एक बार घर में बनाकर देखें। केवल 3 प्राकृतिक चीजों से बनी यह होममेड हैंड क्रीम आपकी स्किन को गहराई तक पोषण देगी और पूरे मौसम हाथों को ड्राईनेस से बचाए रखेगी।

चलिए, जानते हैं इस आसान और पूरी तरह सुरक्षित हैंड क्रीम को बनाने का तरीका और इसके बेहतरीन फायदे।

हैंडमेड हैंड क्रीम कैसे बनाएं?

हाथों के रूखेपन से परेशान हैं, तो आप घर पर भी एक होममेड हैंड क्रीम बना सकती हैं, यह क्रीम पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसके किसी भी तरह के कोई साइडइफेक्‍ट्स नहीं हैं। चलिए हम आपको इसे बनाने का तरीका बताते हैं-

हैंड क्रीम बनाने की सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच देसी घी
  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 5 बूंद गुलाब का एसेंशियल ऑयल

homemade hand cream for winter

हैंड क्रीम बनाने की विधि

  • एक बड़ा बर्तन लें और फिर उसमें घी को पिघलाकर डालें। ध्‍यान रखें कि घी को गरम करते वक्‍त उसे जलाएं नहीं।
  • अब आप घी को खूब अच्‍छी तरह से फेंट लें। ऐसा करने में वह बिल्‍कुल क्रीम की तरह सफेद हो जाएंगे।
  • इसके बाद उसमें नारियल का तेल और गुलाब का एसेंशियल ऑयल डालें। अब एब बार फिर से मिक्‍स करें।
  • इस क्रीम को एक कांच की शीशी में भर लें। फिर इसका इस्‍तेमाल आप हथों के ऊपर कर सकती हैं।

हैंड क्रीम लगाने का तरीका

  • आपको इस हैंडमेड क्रीम लगाने के लिए सबसे पहले हाथों को हैंडवॉश से धोना है और टॉवल से सुखाना है।
  • अब आप हाथों में थोड़ी सी क्रीम लें और अच्‍छी तरह से इसे मलें। आप इस क्रीम का इस्‍तेमाल रात में सोने से पहले करती हैं, तो आपको ज्‍यादा फायदा होगा।
  • हल्‍की सी मसाज के साथ ही हाथों पर क्रीम लगाएं। इससे त्‍वचा का रूखापन कम होगा और त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन भी ठीक हो जाएगा, जिससे त्‍वचा के बहुत अधिक रूखें होने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- स्किन केयर रूटीन में हैंड क्रीम को शामिल करने से मिलेंगे ये फायदे

 

DIY hand cream

हैंड क्रीम लगाने के फायदे

  • हाथों के रूखेपन को तुरंत कम करती है।
  • त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखती है।
  • देसी घी और नारियल तेल त्वचा को गहराई तक पोषण देते हैं।
  • हाथों को पूरे दिन मुलायम और नरम बनाए रखती है।
  • गुलाब एसेंशियल ऑयल त्वचा को सूदिंग और रिलैक्सिंग प्रभाव देता है।
  • नियमित उपयोग से हाथों की फटी और खुरदुरी त्‍वचा में सुधार होता है।
  • यह क्रीम हाथों की त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाती है।
  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करके त्वचा की क्वालिटी सुधरती है।

नोट- इस होममेड हैंड क्रीम का फायदा आपको तब ही होगा, जब आप लगातार इसे अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्‍सा बना लेंगी।

यह भी पढ़ें- रूखे हाथों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हैंड क्रीम

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।