बेडरूम में इन अमेजिंग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं हैंड टॉवल

हैंड टॉवल का इस्तेमाल अक्सर घरों में किया जाता है। कभी खाना खाते हुए तो कभी हाथ धोने के बाद हैंड टॉवल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल अपने बेडरूम में भी कर सकते हैं।

different way of using hand towels
different way of using hand towels

शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां पर टॉवल का इस्तेमाल ना किया जाता हो। जहां बिग साइज टॉवल को शॉवर के बाद काम में लाया जाता है, वहीं हैंड टॉवल की मदद से हाथों को साफ-सुथरा रखा जाता है। हैंड टॉवल साइज में भले ही छोटा होता है, लेकिन इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। हैंड टॉवल एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जिसे बाथरूम से लेकर किचन यहां तक कि बेडरूम में भी काम में लाया जा सकता है।

आप भी कई अलग-अलग तरीकों से हैंड टॉवल को काम में लाते होंगे। लेकिन शायद आपने इसे अपने बेडरूम में इस्तेमाल ना किया हो। जबकि यह बेडरूम में आपको अधिक रिलैक्सिंग फील करवाने में मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हैंड टॉवल को बेडरूम में इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

सजाएं बेडरूम

decorate bedroom

हैंड टॉवल को बतौर डेकोरेटिव आइटम भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पहले एक हैंड टॉवल लें और उसे मोड़कर बेडसाइड टेबल पर रखें। यह आपके बेडरूम को और भी अधिक एलीगेंट बनाता है। इसी तरह, आप हैंड टॉवल को रोल करके इसे अपने बेड पर एक डेकोरेटिव एक्सेंट के रूप में रखें। इससे यकीनन आपके बेडरूम का लुक काफी हद तक बदल जाता है।

इसे भी पढ़ें:ड्राई क्लीनिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर में इस तरीके से धोएं महंगे और नाजुक कपड़े

बेडरूम को बनाएं अधिक सुविधाजनक

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें बेड पर ब्रेकफास्ट करना पसंद है तो ऐसे में हैंड टॉवल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप बेड पर किसी भी तरह के खाने का पीस गिर जाने के बाद उसे तुरंत साफ कर सकते हैं या फिर खाने के हाथों को क्लीन करने और बेड पर किसी भी तरह के दाग लगने से बचाने के लिए हैंड टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेडरूम वैनिटी का बनाएं हिस्सा

bedroom vainety

आपने अपने बेडरूम में मेकअप वैनिटी जरूर बनाई होगी। ऐसे में वहां पर भी हैंड टॉवल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप बेडरूम में टोनर, सीरम या अन्य स्किनकेयर उत्पाद लगाने के बाद अपने चेहरे को थपथपाने के लिए हैंड टॉवल का उपयोग करें। इसी तरह, सोने से पहले मेकअप रिमूव करने के लिए अपनी वैनिटी के पास एक हैंड टॉवल रखें। यह आपकी स्किन पर जेंटल होता है और आप इसे नियमित रूप से धोकर क्लीन कर सकते हैं।

बेडरूम में खुद को करें रिलैक्स

बेडरूम घर का एक ऐसा कमरा होता है, जहां पर हम सभी रिलैक्स करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप हैंड टॉवल का इस्तेमाल करके खुद को रिलैक्स कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप गर्म मौसम के दौरान, ठंडे पानी से एक हैंड टॉवल को गीला करें और सोने से पहले अपने माथे या गर्दन पर ठंडा होने के लिए रखें। इसी तरह, अगर आप बेडरूम में स्पा जैसी फीलिंग चाहती हैं तो तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर उसे निचोड़ लें। आप इसे अपने चेहरे या गर्दन पर रखें। इससे आपको यकीनन काफी रिलैक्सिंग फील होगा।

इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP