herzindagi
why amitabh bachchan and shatrughan sinha fight

Throwback: क्या रेखा की वजह से हुआ था अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा का झगड़ा?

Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha Fight: शत्रुघ्न सिन्हा ने एक दफा खुद साझा किया था कि अमिताभ बच्चन के कारण उन्होंने कई फिल्में छोड़ दीं थीं। आइए जानते हैं दोनों दिग्गज अभिनेताओं से जुड़ी जरूरी जानकारी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 15:45 IST

Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha Fight: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोस्ती और लड़ाई के किस्सों की लिस्ट बहुत बड़ी है। कई कलाकारों की लड़ाई के बारे में हमें सुनने को मिल चुका है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में स्क्रीन पर एक हीट जोड़ी हुआ करते थे। हालांकि कुछ कारणों की वजह से दोनों के बीच कैसे विवाद हुआ कि रिश्ते में कड़वाहट आ गई। 

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई 

  • शत्रुघ्न सिन्हा ने एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में बताया कि अभिनेता ने वास्तव में बच्चन की वजह से कई फिल्मों को छोड़ दिया और साइनिंग अमाउंट लौटा दिया था। 
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में लिखा, “समस्या यह थी कि मेरे प्रदर्शन के लिए जो तालिया मिल रही थीं,अमिताभ देख सकते थे कि मुझे क्या प्रतिक्रिया मिल रही है। इसलिए वह मुझे अपनी कुछ फिल्मों में नहीं चाहते थे।" 
  • शत्रुघ्न सिन्हा लिखते हैं, "काला पत्थर फिल्म के दौरान करियर का महत्वपूर्ण समय था। काला पत्थर के सेट पर अमिताभ के बगल वाली कुर्सी मुझे नहीं दी जाएगी, न ही उनकी छतरी को हममें से किसी को भी कवर किया जाएगा। हम उस स्थान से उसी होटल की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि चलो साथ चलते हैं।

इसे भी पढ़ेंः   आखिर क्यों बिग-बी ने नहीं किया रेखा के साथ 40 सालों से काम

क्या रेखा की वजह से हुई थी अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई? 

किताब में अभिनेता ने उन अभिनेत्रियों का जिक्र किया है, जिन्हें वह अपनी अमिताभ बच्चन संग दोस्ती टूटने का कारण समझते थे। शत्रुघ्न के अनुसार एक्ट्रेस जीनत अमान और रेखा की वजह से अमिताभ संग उनकी दोस्ती और दरार आई थी। 

यह विडियो भी देखें

शत्रुघ्न और अमिताभ ने एक साथ इन फिल्मों में किया काम 

बॉम्बे टू गोवा, परवाना, दोस्ताना, यार मेरी जिंदगी, नसीब, काला पत्थर, शान और महाभरात जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंः  रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Photo Credit: Instagram    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।