बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा साल 2024 में जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधी थीं। अलग धर्म में शादी करने के चलते एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था हालांकि, उन्होंने हमेशा कहा कि उनका प्यार इन सब बातों से बहुत ऊपर है और जहीर को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया। आज दोनों की गिनती बी टाउन के पॉवर कपल्स में होती है और दोनों बखूबी एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। शादी के बाद से कई बार सोनाक्षी अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं। हाल ही में जब सोनाक्षी और जहीर एक दिवाली पार्टी में स्पॉट हुए, तो एक बार फिर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तूल पकड़ा। कहा जाने लगा कि सोनाक्षी और जहीर जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर करके इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर अनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सु्र्खियां बटोर रही हैं। सोनाक्षी ने एथिनिक आउटफिट में कुछ फोटोज पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, "ह्यूमन हिस्ट्री में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे पास है (हमारे प्यारे और अति बुद्धिमान मीडिया के अनुसार 16 महीने और आगे भी) केवल पेट के आस-पास हाथ रखकर पोज देने के लिए। हमारा रिएक्शन जानने के लिए लास्ट स्लाइड पर जाएं और इस दिवाली अपनी चमक बिखेरते रहें।" इस तरह मजेदार अंदाज में सोनाक्षी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को सिरे से नकार दिया है और अफवाहें फैलाने वालों पर तंज भी कसा है। इससे पहले पैप्स के सामने भी जहीर और सोनक्षी इन खबरों पर चुटकी लेते हुए नजर आए थे। फोटोज क्लिक करवाते वक्त जहीर मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखते दिखे थे, जिसके बाद दोनों हंसने लगे थे।
यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े यह इंटरस्टिंग फैक्ट्स बना देंगे आपको उनका दीवाना
View this post on Instagram
सोनाक्षी और जहीर इकबार की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। दोनों की मुलाकात साल 2017 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी और फिर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 23 जून, 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों जब भी साथ में स्पॉट होते हैं, एक-दूसरे संग मस्ती-मजाक करने का इनका अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी फिल्म 'जटाधारा' में नजर आने वाली हैं, जो नवंबर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- करोड़ की मालकिन हैं सोनाक्षी सिन्हा, देखें उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की एक झलक
आपको सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।