Happy Birthday Amitabh Bachchan: रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

Rekha and Amitabh bachchan Love Story: रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी किसी रहस्य से कम नहीं है। अमिताभ बच्चन के 81 बर्थडे पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, दोनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा। 

Why Rekha wears sindoor for Amitabh Bachchan

Rekha and Amitabh bachchan: अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी बेशक अधूरी रही, लेकिन आज भी दोनों के लिए लोगों का प्यार बरकरार है। दोनों की जोड़ी को फैंस ने हमेशा पसंद किया, परंतु रेखा और अमिताभ ने कभी अपने रिश्ते में खुलकर बात नहीं की।

आज अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे है और ऐसे में हम आपके लिए उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं।एक दफा रेखा सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके लिए अमिताभ बच्चन कितने खास हैं।

रेखा का अमिताभ बच्चन के लिए प्यार (Amitabh Bachchan and Rekha Love Story)

rekha and amitabh bachchan love story

  • सिमी ग्रेवालरेखा से सवाल करती हैं कि क्या आप अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं। इस सवाल के जवाब में रेखा कहती हैं, "यह भी कोई पूछने वाला सवाल है? मैं उनसे बहुत ज्यादा और बिना किसी उम्मीद का प्यार करती हूं। वो बहुत ही स्पेशल इंसान हैं।"
  • रेखा आगे कहती हैं कि मुझे उन्हें अवॉर्ड्स फंक्शन में देखने का मौका मिलता है। जब सिमी ग्रेवालउनसे सवाल करती हैं कि बस... तो वो कहती हैं कि ये बस नहीं है, काफी है। रेखा कहती हैं कि दुनियाभर के लिए आप जितने भी प्यार हों उसमें थोड़ा और प्यार मिला लें, मैं उनसे उतना प्यार करती हूं।

रेखा क्यों लगाती हैं सिंदूर (Why Rekha wears sindoor for Amitabh Bachchan)

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि रेखा की शादी नहीं हुई है, तो फिर एक्ट्रेस मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं। बता दें कि रेखा ने खुद एक दफा बताया था कि वो किसी के नाम का सिंदूर नहीं, बल्कि फैशन के तौर पर लगाती हैं। रेखा का कहना है कि उनपर सिंदूर बहुत अच्छा लगता है और इसलिए ही वो सिंदूर लगाना पसंद करती हैं।

रेखा और अमिताभ एक साथ काम क्यों नहीं करते?

rekha and amitabh bachchan love

एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से सवाल किया गया था कि वो रेखा के साथ काम क्यों नहीं करते हैं। इस सवाल के जवाब में बिग बी कहते हैं कि हमें उस तरह का प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ, जिसपर हम एक साथ काम कर सकें।

इसे भी पढ़ेंःBollywood Gossip: जब Amitabh Bachchan को सामने देख डायलॉग भूल जाती थीं रेखा, जानें पूरा किस्सा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP