बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। घर का काम न आने को लेकर उन्होंने पहले तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठा दिए थे, जिसे लेकर उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। कुछ वक्त पहले कुनिका का एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने रेप को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिस पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और उनके एक्स कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी उन पर निशाना साधा था। फिलहाल, घर के अंदर अब फरहाना भट्ट के साथ उनकी जोरदार बहस हुआ है। दोनों के बीच जुबानी जंग इस तरह छिड़ी के दोनों शब्दों की सारी मर्यादा भूल गए और एक-दूसरे के लिए कई गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। अब देखना होगा कि क्या वीकेंड के वार पर यह मुद्दा उठता है, क्या सलमान खान इन दोनों की क्लास लगाते हैं या क्या घर में अभी इस पर और बवाल होगा, चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट के बीज जोरदार लड़ाई हुई। दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। लेटेस्ट एपिसोड में फरहाना, कुनिका को कहती हैं कि उन्हें जो कहना है उनके सामने कहें, पीछे कुछ और बातन करें। इसके बाद कुनिका कहती हैं, मेरी मर्जी, मैं जो करना चाहूं करूंगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच लड़ाई भड़क जाती है।
View this post on Instagram
इसके बाद फरहाना कहती हैं, "मुझे तुम पर आने पर मजबूर मत करो वरना वीकेंड के वार पर तुम्हारा पूरा खानदान आएगा कुनिका...।" इस लड़ाई में कुनिका भी जानबूझकर हाथ जोड़कर और एक्सप्रेशन के जरिए फरहाना को चिढ़ाने की कोशिश करती हैं और उन्हें पॉटी माउथ कहती हैं। फरहाना के दोस्त उन्हें कुनिका की उम्र का लिहाज करने को कहते हैं लेकिन, दोनों के बीच जुबानी जंग नहीं रुकती है।
View this post on Instagram
इस हफ्ते का वीकेंड का वार जबरदस्त होने की उम्मीद है क्योंकि नेहल भी घर में वापिसी करेंगी और अब यह भी देखना होगा कि क्या सलमान खान, कुनिका और फरहाना की क्लास लगाएंगे। कुछ एपिसोड्स पहले भी सलमान खान, फरहाना को उनकी भाषा को लेकर खरी-खोटी सुना चुके हैं और कुनिका को भी सोच-समझकर बोलने की सलाह दी जा चुकी है। ऐसे में अब देखना हो कि क्या इस वीकेंड के वार में भी ऐसा कुछ होता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बार ज्यादातर लोग फरहाना को सपोर्ट कर रहे हैं और उनका कहना है कि कुनिका जान-बूझकर लोगों को इरिटेट करने और घर में लड़ाई करवाने के काम कर रही हैं।
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy:Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।