बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार के बाद घर में बड़ा झगड़ा देखने को मिला है। शो का नया प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो में अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा के बीज जोरदार लड़ाई हो रही है। नगमा और नतालिया के घर से जाने के बाद फैंस को घर में कुछ नए ट्विस्ट और एंटरटमेंट का इंतजार था और इसी बीच घर के दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा शो के सारे नियम-कानून भूलकर एक-दूसरे संग हाथापाई पर उतर आए और इसका अंजाम यह हुआ कि दोनों को पूरे सीजन के लिए एक बड़ी सजा मिली है। बता दें कि घर में ड्यूटी को लेकर हुए घमासान शुरू हुआ था और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
शहबाज बादेशा और अभिषेक बजाज के बीच बिग बॉस के घर में जोरदार लड़ाई हुई है। दोनों के बीच किचन की ड्यूटीज को लेकर बहस शुरू हुई थी और फिर मामला आगे बढ़ गया। इस हफ्ते अमाल मलिक घर के कैप्टन हैं और घर में नेहल से खाना बनाने की ड्यूटी को लेकर बहस शुरू हुई थी फिर कुनिका ने भी सफाई की लेकर शिकायत की।
View this post on Instagram
अमाल, ड्यूटीज को लेकर हो रही इस बहस में कुनिका पर चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद कुनिका कहती हैं कि अमाल और अभिषेक झूठा सम्मान करते हैं। अभिषेक पलकर उन्हें जवाब देते हैं और कहते हैं कि इज्जत मांगी नहीं जाती बल्कि कमाई जाती है और बेइज्जती भी कमाई जाती है। इसके बाद शहबाज ने कुनिका का सपोर्ट किया और वह अभिषेक से लड़ने लगे। यह बहस धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। घरवालों बीच-बचाव में उतरे लेकिन मामला काफी आगे बढ़ गया था। इसके बाद बिग बॉस के सजा के तौर पर दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
इस हफ्ते वीकेंड के वार में डबल एविक्शन हुआ और घर से नगमा और नतालिया बेघर हुए। नतालिया के बेघर होने से मृदुल और नगमा के बेघर होने से आवेज काफी भावुक नजर आए। बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार फराह खान से होस्ट किया था और अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को प्रमोट करने के लिए घर में बतौर गेस्ट नजर आए थे।
बिग बॉस 19 आपको कैसा लग रहा है और शो में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।