herzindagi
image

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा के बीच हुई सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई; हाथापाई तक पहुंची बात, दोनों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने दे दी ऐसी सजा कि घरवाले हो गए हैरान

Abhishek Bajaj and Shehbaz Badesha Fight: बिग बॉस 19 के चौथे हफ्ते की शुरुआत में ही घर में बड़ा झगड़ा हो गया है। घर के दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा शो के सारे नियम-कानून भूलकर एक-दूसरे संग हाथापाई पर उतर आए और इसका अंजाम यह हुआ कि दोनों को पूरे सीजन के लिए एक बड़ी सजा मिली है।
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 10:08 IST

बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार के बाद घर में बड़ा झगड़ा देखने को मिला है। शो का नया प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो में अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा के बीज जोरदार लड़ाई हो रही है। नगमा और नतालिया के घर से जाने के बाद फैंस को घर में कुछ नए ट्विस्ट और एंटरटमेंट का इंतजार था और इसी बीच घर के दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशा शो के सारे नियम-कानून भूलकर एक-दूसरे संग हाथापाई पर उतर आए और इसका अंजाम यह हुआ कि दोनों को पूरे सीजन के लिए एक बड़ी सजा मिली है। बता दें कि घर में ड्यूटी को लेकर हुए घमासान शुरू हुआ था और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

शहबाज बादेशा और अभिषेक बजाज के बीच बिग बॉस हाउस में हुई जबरदस्त लड़ाई

शहबाज बादेशा और अभिषेक बजाज के बीच बिग बॉस के घर में जोरदार लड़ाई हुई है। दोनों के बीच किचन की ड्यूटीज को लेकर बहस शुरू हुई थी और फिर मामला आगे बढ़ गया। इस हफ्ते अमाल मलिक घर के कैप्टन हैं और घर में नेहल से खाना बनाने की ड्यूटी को लेकर बहस शुरू हुई थी फिर कुनिका ने भी सफाई की लेकर शिकायत की।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 अमाल, ड्यूटीज को लेकर हो रही इस बहस में कुनिका पर चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद कुनिका कहती हैं कि अमाल और अभिषेक झूठा सम्मान करते हैं। अभिषेक पलकर उन्हें जवाब देते हैं और कहते हैं कि इज्जत मांगी नहीं जाती बल्कि कमाई जाती है और बेइज्जती भी कमाई जाती है। इसके बाद शहबाज ने कुनिका का सपोर्ट किया और वह अभिषेक से लड़ने लगे। यह बहस धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। घरवालों बीच-बचाव में उतरे लेकिन मामला काफी आगे बढ़ गया था। इसके बाद बिग बॉस के सजा के तौर पर दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Social Media Reactions: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की एंट्री को फैंस ने बताया गोलमाल, तो पहले ही दिन इन 2 सदस्यों का चला जादू, लोग बोले 'लिख कर ले लो...यही होंगे टॉप 2'

वीकेंड के वार में घर से बाहर हुए 2 सदस्य

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

इस हफ्ते वीकेंड के वार में डबल एविक्शन हुआ और घर से नगमा और नतालिया बेघर हुए। नतालिया के बेघर होने से मृदुल और नगमा के बेघर होने से आवेज काफी भावुक नजर आए। बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार फराह खान से होस्ट किया था और अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को प्रमोट करने के लिए घर में बतौर गेस्ट नजर आए थे।

 

यह भी पढ़ें- 'उन्होंने शादीशुदा मर्दों के साथ...मुंह खोलना नहीं है ज्यादा वरना बहुत धोतियां खुल जाएंगी', कुमार सानू के बेटे ने कुनिका सदानंद पर साधा निशाना, रेप को लेकर एक्ट्रेस का इंटरव्यू हो रहा है वायरल

 

बिग बॉस 19 आपको कैसा लग रहा है और शो में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।