Dhokebaaz Shayari In Hindi: पार्टनर ने धोखा दे दिया है, तो इन धोखेबाज शायरी से अपने दिल की भड़ास निकालिए

Dhokebaaz Messages In Hindi: अगर आप भी अपने धोखेबाज पार्टनर को शायरी के माध्यम से कुछ बोलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
image

Dhokebaaz Status And Quotes In Hindi: प्यार एक खूबसूरत तोहफा है। प्यार की कोई सीमा नहीं, प्यार न उम्र देखता है न मजहब और न ही पैसा और न घर। बस प्यार हो जाता है।

कहा जाता है कि जब सच्चा प्यार करने वाला कोई मिल जाता है, तो जिंदगी संवर जाती है, लेकिन जब प्यार में धोखा मिलता है, तो इंसान बिल्कुल ही टूट जाता है और दिन भर मायूस रहता है।

अगर आपके साथ भी पार्टनर ने विश्वासघात किया है या प्यार में धोखा दे दिया है, तो इस आर्टिकल में कुछ ऐसे धोखेबाज शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप धोखेबाज पार्टनर को भेज सकते हैं।

धोखेबाज शायरी फॉर पार्टनर इन हिंदी (Dhokebaaz Shayari For Partner In Hindi)

1. कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका !

Dhokebaaz Shayari In Hindi

2. तुमसे मिली थी मोहब्बत की पहचान
तुमसे ही दिया धोखे का निशान !

3. रछाई आपकी हमारे दिल में है
यादे आपकी हमारी आंखों में है
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों मे !

धोखेबाज मैसेज फॉर पार्टनर फॉर पार्टनर हिंदी (Dhokebaaz Messages For Partner In Hindi)

Dhokebaaz Messages In Hindi

4. जख़्म लगा कर उस का भी कुछ हाथ खुला
मैं भी धोका खा कर कुछ चालाक हुआ !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश

5. देखें तो देखे कहां तक
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है !

Dhokebaaz Status  In Hindi

6. हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं !

7. न जाने कौन-सी साजिश में दिन गुजर गया
मैं दुश्मनों से बच गया, पर दोस्तों में मारा गया !

धोखेबाज कोट्स फॉर पार्टनर इन हिंदी (Dhokebaaz Quotes For Partner In Hindi)

Dhokebaaz Status And Quotes In Hindi

8. हंसती आंखों में छुपा था एक राज़
तेरे धोखे ने दिया दिल को ताज !

9. दिल तो रोज कहता है, मुझे कोई सहारा चाहिए
फिर दिमाग कहता है, क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए !

Dhokebaaz Quotes In Hindi

10. दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहते हैं हम उनको !

11. चार किताबें पढ़कर, यहां कुछ हासिल नहीं हुआ
बिना धोखा खाए, इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ !

धोखेबाज स्टेटस फॉर पार्टनर इन हिंदी (Dhokebaaz Status For Partner In Hindi)

12. तुम्हारे झूठे वादों का अब
हमें ऐतबार नहीं, धोखे ने सिखाया हमें,
इस दुनिया में प्यार का मतलब बहुत खास नहीं !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

13. तेरे वादों की चाशनी में मैंने खुद को खोया
पर तूने दिल के सच्चे एहसास को धोखा दिया !

14.धोखेबाजों का चलन है साहब
वफा करने वालों की कहां कदर है !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP