herzindagi
birthday wishes quotes messages facebook and whatsapp status for best friend in hindi

Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश

अगर आपके भी खास दोस्त का बर्थडे आने वाला है, तो ऐसे में आप उसे खुश करने के लिए खास संदेश को भेजकर उसे विश कर सकते हैं। इससे आपके दोस्त का बर्थडे का दिन और भी ज्यादा खास बन जाएगा। आइए आर्टिकल में जानते हैं किस तरह की विश को आप भेज सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 13:09 IST

Birthday Quotes for Best Friend in Hindi: बर्थडे के खास मौके पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवाने का अपना ही अलग मजा है। अच्छे और सच्चे दोस्त किस्मत से मिलते हैं। यह वो रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। दोस्तों के साथ हम बहुत वक्त बिताते हैं, उनसे अपनी हर बात शेयर करते हैं। अगर आपके किसी करीबी दोस्त का बर्थडे आ रहा है और आप उसे कुछ खास मैसेजेस के जरिए स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास बर्थडे विशेज। ये बर्थडे विशेज देखकर आपके दोस्त की आंखों में आंसू आ जाएंगे और वो आपको देखकर इमोशनल हो जाएंगे। आइए देखें कुछ स्पेशल बर्थडे विशेज... 

बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (Birthday Wishes for Best Friend in Hindi)

1. तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,
और तुम्हें खुश देखना मेरी आदत बन गयी है !
जन्मदिन की बधाई आपको !

Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

2. रातें तुम्हारी चमक उठे
दमक उठे मुस्कान
Birthday पर मिल जाए तुम्हे
LED बल्ब का सामान !
Happiest Birthday Dear Friend!

 

3. प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday Friend !

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड (Heart Touching Birthday Wishes for Friend)

Happy Birthday Wishes for Best Friend

4. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday Dear Friend!

इसे भी पढ़ें: Marriage Anniversary Wishes: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश

5. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है।
जन्मदिन की बधाई आपको ! (ईद पर भेजें ये बधाई संदेश)

यह विडियो भी देखें

Birthday Wishes for Best Friend Girl 

6. आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन
मेरा सबसे अच्छा दोस्त
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक !

 

7. दोस्त तू है सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा
जन्मदिन ओ यारा !
Happy Birthday Dear Friend !

बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड गर्ल इन हिंदी (Birthday Wishes for Best Friend Girl in Hindi)

Birthday Wishes for Best Friend Girl in Hindi

8. न गिला करता हूं ,
न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दें
बस यह दुआ करता हूं।
हैप्पी बर्थडे फ्रेंड

 

इसे भी पढ़ें: Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश 

9. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You!

Birthday Wishes for Best Friend in Hindi 

10. हर जन्मदिन पर तुम
अलग-अलग से नज़र आते हो
इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन ।
Happy Birthday Friend!

 

11. फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है,
सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Dear Friend !

 

12. ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..
Happy Birthday Friend!

13. खुशियों से भरा हो तुम्हारा हर दिन
सुहानी हो रात
जहां तुम कदम रखो
वहां वो फूलों को बरसात
जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं....

 

14. इतनी सी दुआ मेरी कुबूल हो जाए,
कि तेरी हर दुआ कुबूल हो जाए,
तुझे मिले Birthday पर लाखो खुशियां,
और जो तूं चाहे रब से वो पल भर में मंजूर हो जाए।

15. आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद का तरह धरती पर नाम हो आपका
छोटी सी इस दुनिया में भगवान करें सारा जहां हो आपका
Happy Birthday Dear Friend


16. खुशियों से भरा हो ये खास दिन आपका
हर ख्वाब हो पूरा, ये अरमान है हमारा
हमेशा मुस्कुराते रहें आप, यही दुआ है हमारी
हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

FAQ
बर्थडे विश कैसे भेजें?
ग्रीटिंग कार्ड या हैंड रिटन लेटर में बर्थडे विश लिखकर भेज सकते हैं।
बेस्ट फ्रेंड को विश कब-कब कर सकते हैं?
फ्रेंडशिप डे और बर्थडे पर खास तरह से अपने दोस्त को विश कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।