'देवों के देव- महादेव', 'जय संतोषी मां' , 'जग जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी धारावाहिकों में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शादी कर ली है। पूजा अपने पति कुनाल वर्मा के साथ अगस्त 2017 से एन्गेज्ड थीं और उस समय इस जोड़े ने भव्य आयोजन किया था। टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित नाम उनकी इस सगाई का हिस्सा बने थे। इसमें अनीता हंसनंदानी, सुरक्षी ज्योति, भारती सिंह शामिल थे।
क्योंकि टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की सगाई इतनी धूम-धाम से हुई थी तो फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच इस ग्लैमरस जोड़े ने बहुत ही सादगी से कोर्ट मैरिज कर ली। वैसे उन दोनों की शादी अप्रैल में धूम-धाम से होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उन्होंने इस तरह शादी करने का फैसला लिया।
इसे जरूर पढ़ें- नरेंद्र मोदी के साथ बैठीं सीता, मस्ती करते राम-लक्ष्मण और स्टाइलिश रावण, रामायण स्टारकास्ट की Unseen Pics
इन दोनों एक्टर्स ने 1 महीने पहले ही अपनी शादी के लिए कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। इन दोनों की शादी पारंपरिक तरीके से 15 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन शादी की सारी रस्मों को ऐसे ही कैंसिल कर दिया गया। हालांकि, शादी तो इन लोगों ने उसी दिन की।
12 साल से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट-
शायद आपको ये बात न पता हो, लेकिन ये जोड़ा एक दसूरे को 12 साल से डेट कर रहा है। पर इस जोड़े के साथ सब कुछ अच्छा नहीं चला, सगाई से पहले एक इंटरव्यू में कुनाल वर्मा ने कहा था, 'ऐसा समय आता है जब आपको अपने सोलमेट के साथ सेटल होने का मन करता है, थोड़े से अलगाव के बाद मुझे पूजा से दोबारा प्यार हो गया। मुझे कोई उतना प्यार नहीं कर सकता जितना वो करती है। मेरी पहले भी रिलेशनशिप रही हैं, लेकिन मैंने किसी लड़की के लिए इतनी केयर कभी नहीं की। पूजा ने मुझे बेहतर इंसान बनाया है। हम काफी लड़ते हैं, लेकिन उसने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा, मैंने कुछ समय के लिए रिश्ता तोड़ा था क्योंकि मुझे मेरी स्पेस चाहिए थी, लेकिन उसके बाद ही मुझे अहसास हुआ कि ब्रेकअप कोई हल नहीं होता, मैं बच्चों की तरह बिहेव कर रहा था।'
शादी के लिए जोड़ा गया पैसा देंगे दान-
पूजा बनर्जी ने अपनी शादी की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की। पूजा बनर्जी ने पिछले साल की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'ये तस्वीर पिछले साल सिंदूर खेला की है। आज हमारी शादी होनी थी, लेकिन जिस तरह के हालात हैं हमने सारी रस्मों को कैंसिल कर दिया। हमने एक महीने पहले ही शादी रजिस्टर करवा दी थी।अपने माता-पिता और ग्रैंड पेरेंट्स के आशीर्वाद से हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। हमारा परिवार खुश है और हम भी।'
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह के हालात हैं हमारा दिल दुखी है उन लोगों के लिए जिनके परिवार से कोई सदस्य इस बीमारी के कारण खोया है। हमारी प्रार्थना के साथ एक छोटा सा कॉन्ट्रिब्यूशन हम दे रहे हैं। वो पैसा जो हमने शादी के फंक्शन के लिए बचा कर रखा था वो हम दान देंगे उन लोगों को जिन्हें इस वक्त जरूरत है। ये कोई समय नहीं है सेलिब्रेट करने का और हम तब सेलिब्रेट करेंगे जब दुनिया एक बार फिर से खुशहाल हो जाएगी. जय माता दी। '
इसे जरूर पढ़ें- कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना रामायण के किस सीन की शूटिंग के बाद घंटों रोई थीं, जानिए
ऐसे हुआ था प्यार-
पूजा और कुनाल एक साथ 2008 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' में काम कर रहे थे और इसी सीरियल के सेट से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। ये दोनों उसी समय से साथ हैं। बीच में कुछ समय के लिए इनका ब्रेकअप हुआ था, लेकिन अब ये फिर से साथ हैं।
टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने दोनों को बधाई दी और एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की।
टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने इस जोड़े को बधाई दी है। ये बहुत अच्छी बात है कि पूजा और कुनाल ने एक दूसरे से उसी दिन शादी की जिस दिन इनकी शादी होनी थी। साथ ही साथ बड़ा दिल रखते हुए इन्होंने पैसे डोनेट करने के बारे में भी सोचा। हमारी तरफ से इस जोड़े को बधाई। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
All Photo credit: puja banerjee instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों