
टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुईं सोनारिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। सोनारिका और उनके पति विकास पराशर पहली बार पैरेंट बने हैं और दोनों इस खुशी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
सोनारिका ने अपनी बेटी के आगमन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों अपनी नन्ही बेटी के छोटे-छोटे पैर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
फोटो पर सोनारिका ने कैप्शन भी बहुत अच्छा लिखा है- 5.12.2025। हमारी सबसे प्यारी और सबसे अच्छी ब्लेसिंग। वो यहां है और वो पहले से ही हमारी सारी दुनिया है। (5.12.2025 Our sweetest greatest blessing. She's here and she’s already our whole world.)
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: 'बबिता' बन लौटीं Mahima Chaudhry, 62 साल के दूल्हे संग दिखाएंगी बनारसी कॉमेडी का दम; ट्रेलर देख हंसी नहीं रोक पाएंगी आप
ये पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई है। कई सितारों जैसे लता सबरवाल, आशीष शर्मा, अर्चना तायड़े, आरती सिंह समेत कई सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक बेटी का नाम कपल ने रिवील नहीं किया है।
आपको बता दें कि सोनारिका ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन विकास पराशर से फरवरी 2024 में शादी की थी। दोनों ने पहले सगाई की थी और फिर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। शादी का फंक्शन काफी खूबसूरत और ट्रेडिशनल अंदाज में हुआ था। सोनारिका ने वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जहां वे लाल लहंगे में दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विकास पारंपरिक शेरवानी में नजर आए थे।
View this post on Instagram
शादी के बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय टीवी से दूरी बना ली थी। सितंबर 2025 में दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने बेबीमून की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें सोनारिका सफेद लेस आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं थीं। यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं।
View this post on Instagram
सोनारिका ने छोटे पर्दे पर 2011 में 'तुम देना साथ मेरा' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘देवों के देव... महादेव’ में देवी पार्वती का किरदार निभाकर ही मिली थी। फैंस का उनकी एक्टिंग सबसे दमदार लगी थी और आज वो एक फेमस चेहरा बन गईं हैं। आपको बता दें कि टीवी के बाद सोनारिका ने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
इसे भी पढ़ें: Raj Nidimoru की किस बात पर फिदा हो गई थीं Samantha? पहली मुलाकात से लव स्टोरी तक, जानें सब कुछ
फिलहाल सोनारिका भदौरिया टीवी से दूर हैं और अपनी नई पर्सनल लाइफ का खूबसूरत समय जी रही हैं। अब बेटी के आने के बाद कपल का परिवार पूरा हो गया है और फैंस भी उनकी आगे की झलकियों का इंतजार कर रहे हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।