गर्मियों में सलवार सूट महिलाओं का सबसे पसंदीदा आउटफिट है, खासतौर पर कॉटन फैब्रिक से बना हुआ। क्योंकि कॉटन के सूट पहनने में न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं बल्कि इसे पहनने के बाद अधिक गर्मी भी नहीं लगती है। साथ ही, महिलाएं इसे आसानी से डेली वियर से लेकर किसी भी वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसलिए महिलाओं के पास कॉटन के सूट का अच्छा खासा कलेक्शन होता है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत महिलाओं के सामने इनके रखरखाव की होती है, खासतौर पर धोने की।
क्योंकि सिंपल कॉटन के सूट तो महिलाएं आसानी से धो लेती हैं। लेकिन महंगे और डिजाइनर कॉटन के सूट को धोना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि डिजाइनर सूट को धोते समय हुई छोटी-छोटी गलतियां आपका पूरा सूट खराब कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कॉटन के सूट को धोते समय कुछ गलतियां बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
अक्सर महिलाएं अपने तमाम कपड़ों को एक ही तरह के डिटर्जेंट से क्लीन करती हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। (कपड़ों को क्लीन करने के लिए कुछ इस तरह चुनें सही डिटर्जेंट) क्योंकि हार्ड डिटर्जेंट से कॉटन के सूट को साफ करने से आपका कपड़ा खराब हो सकता है। इसलिए आप इसे धोने के लिए हमेशा हल्के साबुन, डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल ही करें। बता दें कि कॉटन सूट का कपड़ा बेहद डेलिकेट या नाजुक होता है। इसलिए इसे नॉर्मल डिटर्जेंट से नहीं धोना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-सलवार कमीज के बारे में जानें रोचक बातें
किसी भी कॉटन के सूट को धोने से पहले लेबल को न पढ़ने की गलती आपको बहुत भारी पढ़ सकती है। क्योंकि कपड़ों पर लगा लेबल यह बताता है कि आपको कपड़ों को किस तरह धोना है, इसपर बना डिजाइन किस चीज से खराब हो सकता है या इसका कलर का कच्चा है या फिर पक्का आदि। अगर आप बिना पढ़े अपना सूट क्लीन करने जा रही हैं, तो यह आपके सूट को खराब कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
यह आप सभी को मालूम होगा कि कॉटन का फैब्रिक बहुत ही हल्का होता है। लेकिन कुछ महिलाएं सलवार सूट पर लगे दाग को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि ब्रश से आपके सूट पर लगे कुंदन या बेल खराब हो सकती है। साथ ही, आपके सूट का कपड़ा फट भी सकता है। इसलिए जब भी आप अपना सूट साफ करें, तो उसे हमेशा हल्के हाथों से ही रगड़ें।
इसके अलावा, आपको हमेशा अपने डिजाइनर कॉटन के सूट को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए। क्योंकि गर्म पानी से आपके सूट का कलर खराब हो सकता है। हालांकि, आप सूट पर लगे दाग को हटाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन आप पूरे सूट को धोने के लिए ठंडे का इस्तेमाल करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-कॉटन साड़ियां लंबे समय तक दिखेंगी नई, अपनाएं ये टिप्स
अगर आप कॉटन के सलवार सूट को धोते समय ये गलतियां नहीं करेंगी, तो आपका कॉटन का सलवार सूट हमेशा नया जैसा रहेगा। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।