सलवार-सूट पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन नए-नए डिजाइंस पहनना पसंद करते हैं। त्योहारों के समय हम इनमें सिंपल की जगह थोड़े फैंसी और स्टाइलिश लुक वाले कपड़े पहनने लगते हैं।
गुरुपुराब यानी गुरु नानक जयंती आने वाली है और इस मौके पर आप पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
पटियाला स्टाइल सलवार-सूट
पटियाला सूट सबसे ज्यादा पंजाबी में पहने जाते हैं। इसमें सलवार में कई साऋ कलियां बनाई जाती है, जो देखने में काफी आकर्षक लुक देने का काम करती हैं। आप चाहें तो बैक साइड से छोटे-छोटे बीड्स लगवा सकती हैं। इसमें आप 3डी कलर कॉम्बिनेशन जैसे रेड-येलो- ग्रीन जैसे ब्राइट कलर्स को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Indo Western Looks: दिखना चाहती हैं एलिगेंट और मॉडर्न? शमिता शेट्टी के इन इंडो-वेस्टर्न लुक्स पर डाले एक नजर
पेप्लम स्टाइल सलवार-सूट
पेप्लम स्टाइल टॉप या कुर्ती आजकल काफी चलन में पसंद किया जाने लगा है। इसमें आप फ्रॉक स्टाइल सूट के साथ में घरारा या शरारा पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप चाहें तो सलवार में धोती या ट्यूनिक को भी पहन सकते हैं। इसके आलावा इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।
धोती स्टाइल सलवार-सूट
फैशन के बदलते दौर में आजकल धोती वाले सलवार-सूट चलन में नजर आने लगे हैं। धोती को फैंसी लुक देने के लिए आप इसमें गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के सूट काफी आकर्षक नजर आते हैं। वहीं इनके साथ में सूट यानी उपर पहनी हुई कुर्ती की लेंथ को थोड़ा शॉर्ट ही रखें ताकि धोती का लुक खिलकर नजर आए।
इसे भी पढ़ें:Kalidar Kurti Set: सहेली की शादी में भीड़ से अलग नजर आएंगी आप, सब हो जाएंगे आपके लुक्स के फैन
अगर आपको सूट की खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit:onlineshoppingplaza,pratapsons, ogaan, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों