Denmark Weird Traditions For Single People At Age Of 25: भारत में 23-24 की उम्र होते ही परिवार वाले शादी के लिए दबाब बनाना शुरू कर देते हैं। सभी को लगता है कि 25 साल की उम्र तक तो शादी हो ही जानी चाहिए। ऐसा केवल भारत में ही नहीं है, बल्कि कई देशों में एक उम्र के बाद बच्चों पर शादी के लिए जोर डाला जाता है, लेकिन एक ऐसा भी देश है, जहां 25 की उम्र तक शादी ना होने पर लोगों को सजा भी दी जाती है। इसे आप सजा या एक प्रथा भी कह सकते हैं। इस देश में 25 साल की उम्र में भी सिंगल रहने वाले लोगों को दालचीनी से पूरी तरह से नहला दिया जाता है और उन पर अंडे भी फोड़े जाते हैं। आइए जानें, किस देश में 25 साल की उम्र में सिंगल रहने पर सजा मिलती है?
यह भी देखें- जानिए दुनिया भर के अजीबो-गरीब रीति-रिवाजों के बारे में
यह अजीबो-गरीब नियम डेनमार्क में है। इस देश में अगर कोई युवा 25 साल की उम्र तक भी सिंगल रहता है, तो उसे दालचीनी से नहलाया जाता है। उस पर थोड़ी नहीं बल्कि बहुत सारी दालचीनी डाली जाती है। दरअसल, उसे पूरी तरह से दालचीनी से गंदा कर दिया जाता है। कई बार तो दालचीनी के पाउडर में पानी डालकर उन्हें उस पानी में ही डाल दिया जाता है। गजब बात तो यह है कि यह पूरा प्रोसेस घर में नहीं बल्कि खुलेआम बीच सड़क पर किया जाता है।
कई बार को सिंगल शख्स को पेड़ या फिर किसी कुर्सी से रस्सी की मदद से भी बांध दिया जाता है। इसके अलावा, उन पर अंडे तक डाल दिए जाते हैं। यह एक किस्म की रस्म है, जो 25 साल के होने पर निभाई जाती है। यदि कोई शख्स 25 की उम्र तक भी शादी ना करे, तो उसके साथ ऐसा किया जाता है। अब इस रस्म को केवल प्रैंक के तौर पर ही निभाया जाता है। ऐसा भी जरूरी नहीं है कि यह रस्म हर किसी के साथ निभाई जाए। डेनमार्क के लोगों का कहना है कि यह केवल एक मजाक के तौर पर किया जाता है और अब लोगों ने ऐसा करना काफी कम कर दिया है।
यह विडियो भी देखें
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, युवाओं को 25 साल की उम्र में दालचीनी से नहलाने की प्रथा काफी सालों पहले शुरू हुई थी। पहले के समय में मसाले बेचने वाले सेल्समैन दूसरे शहरों में जाया करते थे। ऐसे में शहर से बाहर रहने के चलते उनकी शादी ही नहीं हो पाती थी। ऐसे लड़कों को पेपर ड्यूड्स (पीबर्सवेन्ड्स) कहा जाता था। वहीं, इस तरह की महिलाओं को पेपर मैडेन्स (पेबर्मो) कहा जाता था। तभी इसका कनेक्शन मसालों से जुड़ा।
यह भी देखें- गोरी त्वचा और पतली कमर ही नहीं, दुनिया भर में सुंदरता से जुड़े हैं ये अजीबो-गरीब पैमाने और रीति-रिवाज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:X@VukovicNikola
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।