देश-दुनिया में भगवान की पूजा-अर्चना को लेकर तमाम तरह की प्रथाएं और परम्पराएं शामिल है। कुछ लोग मूर्ति रुप में कुछ लोग तस्वीर रुप में पूजते हैं। दुनिया के हर कोने से अलग-अलग परंपरा देखने को मिलती है, जिसे जानकर कई बार हैरानी या ताजुब होता है कि अच्छा ऐसा भी होता है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक ऐसी परंपरा है, जिसे जानने के बाद यकीनन आप सोच में पड़ सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि बहुत प्रसिद्ध है। दरअसल, नेपाल के काठमांडू में जीवित देवी की पूजा कजाती है, जिसे कुमारी के नाम से पुकारा जाता है। यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है। अगर आपको इस प्रथा के बारे में नहीं पता है, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन है ये जीवित कन्या, जिसकी पूजा की जाती है। इतना ही नहीं बल्कि इस कन्या के सामने राजा भी सिर झुकाते थे।
नेपाल के काठमांडू में जिस देवी की पूजा की जाती है, वह कोई मूर्ति या तस्वीर नहीं बल्कि एक जीवित युवा कुंवारी कन्या होती है। नेपाल में रहने वाले लोगों का मानना है कि कुमारी देवीस देवी दुर्गा या तलेजु भवानी का जीवित अवतार हैं। यह परंपरा नेवारी समुदाय की एक पुरानी और अनोखी धार्मिक परंपरा है, जो नेपाल के हिंदू और बौद्ध धर्म के संगम को को बताती है। इस कन्या का चुनाव शारीरिक और ज्योतिषीय मनदं के आधार पर एक प्रतियोगिता में होता है। अगर पूजा के लिए चुनी गई कन्या को मासिक धर्म या किसी प्रकार की बीमारी होती है, तो फिर उसकी पूजा नहीं की जाती है।
इसे भी पढ़ें- राजपूती शादी का अनोखा रिवाज, दुल्हन के हाथों बाराती शराब पीकर करते हैं शुभ शुरुआत
साल के 12 महीने इस कन्या की पूजा-अर्चना नहीं की जाती है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष इंद्र जात्रा उत्सव धूमधाम में मनाया जाता है। कुल 8 दिनों तक लड़की के सामने भगवान विष्णु के दस अवतारों का प्रदर्शन किया जाता है। जब कोई पूजा नहीं होती है, तो लोग सामान्य तरीके से देवी की पूजा-अर्चना होती है। यह प्रथा मल्ल वंश के समय शुरू हुई थी और आज भी नेपाल के कई शहरों में निभाई जाती है।
यह विडियो भी देखें
जिस कन्या को इस पूजा के चुना जाता है, उसे जमीन पर पैर रखने की मनाही होती है। वह कन्या हमेशा अपने सिंहासन में रहती है। ऐसा इसलए क्योंकि लोग उस कन्या को देवी और जमीन को देवता मानते हैं। ऐसे में कुमारी को किसी और देवता को छूने की अनुमति नहीं होती है। पूजा के लिए चुनी कन्या की अपने घर से एक साल में केवल 13 बार ही बाहर आती है।
इसे भी पढ़ें- Weird Rituals: जब दुल्हन ठुकराती है थाली और दूल्हा करता है ऐसे कबूल, शादी की यह रस्म है रिश्ते की नींव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।