राजधानी दिल्ली घूमने के साथ-साथ सस्ते दामों पर शॉपिंग के लिए भी काफी मशहूर है। कपड़ों के लिए जहां महिलाएं सरोजनी जाना प्रेफर करती हैं, वहीं ज्वेलरी और शादी की शॉपिंग के लिए लोग चांदनी चॉक और सदर बाजार विजिट करना पसंद करते हैं। हालांकि, इसके अलावा भी दिल्ली में कई ऐसी मार्केट हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। ऐसी ही एक मार्केट है साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी में लगने वाली बुध बाजार, जो कि हर बुधवार को बड़े पैमाने पर लगती है। खास बात यह है कि इस मार्केट में केवल महिलाओं या पुरुष के लिए कपड़े ही नहीं, बल्कि घर के इस्तेमाल के लिए भी कई आइटम बेहद किफायती में मिल जाते हैं।
वैसे तो दिल्ली में शॉपिंग करना किसी एडवेंचर से कम नहीं है, लेकिन इसमें मजा भी आता है। जबरदस्त भीड़ में बार्गेनिंग के साथ अच्छे-अच्छे कपड़े या सामान खरीदना बेहद दिलचस्प होता है। ऐसे में, अगर आप भी शॉपिंग के दीवाने हैं, इस जगह के बुध बाजार में आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए। यहां पर आपको घर के सामान से लेकर कपड़े और एक्सेसरीज तक सबकुछ बेहद सस्ते दामों में मिल जाएंगे। तो आइए हम आपको दिल्ली की इस मार्केट के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।
बुधवार को लगने वाला यह बाजार साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी मार्केट में स्थित है। साउथ दिल्ली का यह बाजार काफी प्रसिद्ध है। इस एरिया में बुधवार को शॉपिंग के लिए इतनी भीड़ होती है कि लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे होते हैं। चूंकि यहां घरेलू और फैशन वाले हर एक आइटम मिलते हैं। वो भी बेहद सस्ते दामों में, इसलिए इसे दिल्ली का खजाना मार्केट भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यह बाजार पिछले 20 सालों लगाया जा रहा है। यहां पर आपको घर के सामान, बच्चों के खिलौने, मसाले, किचन आइटम, एक्सेसरीज, किताबें, फुटवियर, कंबल, कपड़े और ज्वेलरी जैसे सभी आइटम्स सस्ते में मिलते हैं। खास बात यह है कि आप मात्र 500 रुपये में भी इस जगह से ढेरों सामान लेकर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जैकेट से लेकर स्टाइलिश वुलन कुर्तियों तक, रायपुर की इस मार्केट में सस्ते दामों में मिल रहे हैं महिलाओं के लिए बेस्ट विंटर वियर
बुध बाजार में आपको लड़कियों के लिए कपड़े मात्र 250 रुपये से मिलने शुरू होते हैं। वहीं, इस मार्केट में साड़ी की शुरुआती कीमत केवल 300 रुपये है। इसके अलावा, 100 रुपये में लड़कों के शर्ट, 200 रुपये में जींस, 250 रुपये में जूते, 30 रुपये में इयरिंग्स के कलेक्शन आदि मिल जाएंगे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि गोविंदपुरी की इस बुध बाजार में आपको घर का सामान मात्र 20 रुपये से मिलने शुरू हो जाएंगे। इसमें किचन में इस्तेमाल होने वाले डब्बे, लंच बॉक्स, मसालदानी, वाटर बोतल आदि काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- शादी के लिए यहां से खरीद सकते हैं खूबसूरत, डिजाइनर और सस्ते लहंगे.. बजट में ही मिल जाएंगे बेस्ट कलेक्शन
बुध बाजार दोपहर के 2:00 बजे से लगना शुरू होता है, रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन गोविंदपुरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।