herzindagi
Designer Winter Clothes Market

Designer Winter Clothes Market: जैकेट से लेकर स्टाइलिश वुलन कुर्तियों तक, रायपुर की इस मार्केट में सस्ते दामों में मिल रहे हैं महिलाओं के लिए बेस्ट विंटर वियर

Designer Winter Clothes Market: सर्दियों के मौसम में महिलाओं के स्टाइलिश और डिजाइनर ऊनी कपड़े रायपुर से बाजार में मिल रहे हैं। खास बात यह है कि बेहद कम दामों में भी आपको गर्म कपड़ों के काफी अच्छे-अच्छे कलेक्शन मिल जाएंगे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- रायपुर के एक बाजार की। आइए इस बाजार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-26, 22:41 IST

Winter Clothes Market In Raipur: सर्दियों के मौसम हर जगहों पर विंटर वियर मिलने शुरू हो गए हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता, छत्तीसगढ़ और झारखंड तक, हर जगह कई तरह के मार्केट भी लगाए जा रहे हैं, जहां पर महिलाओं के लिए एक से बढ़ कर एक गर्म कपड़े बेहद कम दामों में बेचे जा रहे हैं। ऐसे में, आज हम बात कर रहे हैं, रायपुर के एक बाजार की, जहां महिलाओं के लिए फर वाले स्वेटर से लेकर ट्रेंडी कोट तक, हर कुछ सस्ती कीमतों में उपलब्ध है। अगर आपको अब भी यकीन नहीं हो रहा है, तो चलिए हम आपको यहां विस्तार से बताते हैं। 

रायपुर के इस जगह पर लगा है ऊलन कपड़ों का शानदार मार्केट

Best winter wear clothes market in india

रायपुर में इस साल सर्दियों के कपड़ा का बड़ा मार्केट लगा है। दरअसल, यहां बात हो रही है- तिब्बती ऊलन बाजार की, जो कि सुभाष स्टेडियम के बगल में लगा है। इस मार्केट में महिलाओं के लिए तो एक से बढ़ कर एक ट्रेंडी कलेक्शन है ही। साथ में, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए भी गर्म कपड़े आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे। खास बात यह है कि इस बाजार में मिलने वाले सारे ऊनी कपड़ों की क्वालिटी भी काफी अच्छी है। महिलाओं के लिए पैराशूट जैकेट, फर वाले कोट, हुडी, पोंचो और कार्डिगन जैसे कई तरह के ऊनी कपड़े बेहद कम कीमत में ही मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- देश की सबसे बड़ी फुटवियर मार्केट, इतनी सस्ती है कि 1000 रुपये की चप्‍पल भी मिल जाएगी 200 रुपये में

मात्र 400 रुपये में मिल जाएंगे स्टाइलिश और ट्रेंडी विंटर वियर

इस बार रायपुर की तिब्बती मार्केट में फैंसी आइटम के ढेरों वेरायटी मौजूद हैं। महिलाओं के लिए ऊनी कपड़े यहां पर 400-500 रुपये से ही शुरू हैं। काफी अच्छी वेरायटी और क्वालिटी के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा हजार या दो हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं। तिब्बती मार्केट में सर्द के मौसम के दौरान लड़कियों को स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के लिए जबरदस्त कलेक्शन आए हैं। 

यह विडियो भी देखें

जेंट्स जैकेट्स 1000 रुपए से शुरू होकर 1900 रुपए तक की रेंज में मिल जाएंगे। वहीं, बच्चों के और लेडिस वाले गर्म कपड़े के दाम 400 रुपए से ही शुरू है। 

इसे भी पढ़ें- कम बजट में चाहिए डिजाइनर लहंगा, तो दिल्ली-एनसीआर की इन मार्केट में जरूर जाएं

रायपुर के तिब्बती बाजार में ऊनी कपड़ों का जबरदस्त कलेक्शन

Biggest Woolent clotes market in India

राजधानी रायपुर के तिब्बती ऊलन बाजार में सर्दी को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़ों की ढेरों वैरायटी उपलब्ध है। यहां जैकेट्स की नई और आकर्षक वेरायटी मौजूद हैं, जो अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध है। इसके अलावा, इस साल सबसे आकर्षक लगने वाले महिलाओं के लिए फर् वाले जैकेट्स आए हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फैशन में इन दिनों फेदर और फर्र वाले जैकेट्स की डिमांड है। महिलाओं के लिए इस मार्केट में हुडिस, लॉन्ग कोट, जैकेट्स, टू इन वन, पैराशूट, फेदर वाले जैकेट्स मिलेंगे। वहीं, बच्चों और जेंट्स के लिए जैकेट्स, टू इन वन, सिंगल साइड जैसे सभी जैकेट्स के कई वेरायटी उपलब्ध हैं। 

इसे भी पढ़ें- Hazaribagh Winter Collection: हजारीबाग की तिब्बती मार्केट में विंटर का मिलेगा जबरदस्त कलेक्शन, मात्र 100 रुपये में भी खरीद सकते हैं गर्म कपड़े


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।