Wedding Lehenga Market in Saharanpur: शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में, अगर आप भी इस बार दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने ब्राइडल लहंगे के लिए बेहतरीन से बेहतरीन दुकान या मार्केट सर्च कर रही हैं, तो एशिया की नंबर वन कही जाने वाली मार्केट में विजिट कर सकती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट के बारे में, जहां दुल्हनों के लिए खूबसूरत लहंगे की एक से बढ़कर एक कलेक्शन आपको मिल जाएंगे। रजवाड़ी, मारवाड़ी और सब्यसाची सहित हजारों वैरायटी के लहंगे आपको इसी कपड़ा मार्केट में बेहद सस्ते दाम पर मिल जाएंगे।
अगर आपको अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, तो मार्केट के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए आप इसी आर्टिकल में अंत तक बने रह सकते हैं। यहां हम आपको ब्राइडल लहंगे की शुरुआती कीमत के बारे में भी बताने वाले हैं। तो चलिए सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट की डिटेल्स यहां जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- कम बजट में करनी है शादी की शॉपिंग, कोलकाता के इन बाजारों को करें एक्सप्लोर
सहारनपुर की रायवाला मार्केट में दुल्हन के लिए रजवाड़ी, मारवाड़ी और सब्यसाची के कई लहंगों के कलेक्शन आपको मिल जाएंगे। यही वजह है कि यहां दूर-दूर से लोग शादी की शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं। इस मार्केट में इतनी भीड़ होती है कि इसमें पांव रखने तक की भी जगह नहीं होती है। यहां ब्राइडल लहंगा 2,000 रुपये से शुरू होकर 1,00,000 रुपये तक के रेंज में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- फैशनेबल कपड़ों की शानदार शॉपिंग के लिए बेस्ट है मुंबई के बांद्रा हिल रोड का ये मार्केट
यह विडियो भी देखें
सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट में सालों पुरानी-पुरानी कई सारी दुकानें हैं, जहां लहंगा का एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिल जाएगा। इस मार्केट में लहंगे 800 रुपये से शुरू हो जाते हैं। बात अगर ब्राइडल की करें तो 2000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये के बीच लहंगों की हजारों वैरायटी मिल जाएगी। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और ब्राइडल लहंगे के लिए बेस्ट मार्केट सर्च कर रही हैं, तो आपको एक बार यहां जरूर विजिट करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- साड़ी, सूट और स्टाइलिश कपड़ों की करनी हैं सस्ते में शॉपिंग तो खोड़ा मार्केट करें एक्स्प्लोर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।