herzindagi
image

Lal Quarter Market: सरोजनी से भी सस्‍ती है यह मार्केट, 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी महिलाओं की टी-शर्ट, कुर्ती, ड्रेस और फैंसी एक्‍सेसरीज

लाल क्वाटर मार्केट, ईस्ट दिल्ली की सबसे सस्ती शॉपिंग जगहों में से एक है। यहां महिलाओं की टी-शर्ट, कुर्ती, ड्रेस, फैंसी ज्वेलरी और फुटवियर सिर्फ 50 रुपये से 500 रुपये तक में मिलते हैं। जानें क्यों यह मार्केट सरोजनी नगर से भी सस्ती और खास है।
Editorial
Updated:- 2025-10-22, 11:30 IST

दिल्‍ली में सस्‍ते मार्केट्स की भरमार है। इस लिस्‍ट में जहां एक तरह सरोजनी नगर, लाजपतनगर, जनपथ, सदर का नाम आता है वहीं दूसरी तरफ लाल क्‍वाटर जैसी गलियों में लगने वाली मार्केट्स भी दिल्‍ली की शान बढ़ाती हैं। दिल्‍ली में ऐसी दर्जनों मार्केट हैं, जो सरोजनी और सदर जैसी मार्केट से भी सस्‍ती हैं, मगर इनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। लाल क्‍वाटर मार्केट के बारे में भी ज्‍यादा लोगों को जानकारी नहीं है। इसलिए आज हम आपको ईस्‍ट दिल्‍ली की इस सस्‍ती और अच्‍छी मार्केट के बारे सारी जानकारी देंगे।

steptodown.com304095

कहां है लाल क्‍वाटर मार्केट?

यह मार्केट ईस्‍ट दिल्‍ली के सबसे प्रचलित इलाके लक्ष्‍मी नगर के पास है। यहां जाने के लिए आपको लक्ष्‍मी नगर मेट्रो स्‍टेशन के पास ही आना होगा। मेट्रो स्‍टेशन से नीचे उतरते ही आपको इस मार्केट में ले जाने वाले ढेरों रिक्‍शे और ई-रिक्‍शे मिल जाएंगे। बस चंद मिनटों में आप इनकी मदद से इस मार्केट के अंदर पहुंच जाएंगी।

लाल क्‍वाटर मार्केट की खास बात

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मार्केट को मिनी सरोजनी भी कहा जाता है। गलियों में लगी सजने वाली इस मार्केट में आप घूम-धूम कर न केवल कपड़ों, जूते चप्‍पल और कॉस्‍मैटिक की शॉपिंग कर सकती हैं बल्कि यहां आपको होम फर्निशिंग का सामान भी मिल जाएगा। इस मार्केट की खासियत यहां खत्‍म नहीं होती है। यहां आपको 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में अच्‍छे से अच्‍छे कपड़े मिल जाएंगे। अगर आपको टी-शर्ट और लोअर खरीदना है, तो यहां आप वेराइटी देखकर दंग रह जाएंगी। यहां सस्‍ते और अच्‍छे ऑप्‍शन की कमी नहीं है। शॉपिंग के साथ-साथ आप यहां पर कुछ अच्‍छा खा-पी भी सकती हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक फूड स्‍टॉल्‍स और शॉप मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- Atala Bazar: सरोजिनी मार्केट से कम नहीं है इंदौर का ये फेमस अटाला बाजार, कम पैसों में भर जाएंगे कई झोले

steptodown.com403357

कब जाएं लाल क्‍वाटर मार्केट ?

सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक यह मार्केट रोज खुलती है। अगर आप वीकेंड पर इस मार्केट में जाना चाहती हैं, तो आपको दोपहर में ही निकल जाना चाहिए शाम होते-होते यहां भीड़ बढ़ जाती है। वीकेंड पर यहां बार्गेंनिंग भी ज्‍यादा नहीं होती है। वहीं वीके डेज में यहां पर ज्‍यादा भीड़ नहीं होती है।

इसे जरूर पढ़ें- 50 से 60 रुपए तक मिल जाएगी एक से एक कुर्ती! सस्ते में होगी झोला भर के शॉपिंग, लड़कियों के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 2 बाजार

तो देर किस बात की लिस्‍ट बनाई, बैग उठाइए और निकल पडि़ए लाल क्‍वाटर मार्केट शॉपिंग करने। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को एक बार जरूर शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।