आम पति-पत्नी की तरह सेलिब्रिटी कपल्स भी होते हैं। वह आपस में प्यार भी करते हैं और लड़ते भी हैं। इतना ही नहीं एक दूसरे पर गुस्सा करते हैं और शिकायत भी। खासतौर पर 21 दिन के इस लॉकडाउन में न जानें कितने कपल्स के बीच में घर के काम को लेकर झगड़े चल रहे होंगे।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस मामले में आम कपल्स जैसे ही हैं। मगर, दोनों में झगड़ा इस बात को लेकर नहीं होता कि घर का काम कौन करेगा बल्कि इस लिए होता है कि दीपिका पूरे दिन घर का काम क्यों करती रहती हैं। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद दीपिका पादुकोण ने एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण खाली समय में सेहत और ब्यूटी पर इस तरह से दे रही हैं ध्यान, देखें तस्वीरें
फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया है कि क्वारंटीन में पति रणवीर सिंह के साथ उनकी लाइफ कैसी बीत रही है। दीपिका पादुकोण ने कहा,
'पूरे दिन घर के ही कुछ काम में लगी रहती हूं। कुछ काम करते वक्त मेरी बैक में स्प्रेन आ गया था। रणवीर ने मुझे रेस्ट करने के लिए कहा था। मगर, मैं तब भी कुछ काम में लगी रहती हूं। यह सब देख कर रणवीर बहुत गुस्सा करते हैं मुझ पर। पहले तो मेरी मां ही मुझे कहती थी कि 'क्या तुम एक जगह नहीं बैठ सकती? ' अब रणवीर भी मुझसे यही कहने लगे हैं। रणवीर मुझसे कहते हैं कि 'कया हर वक्त कुछ करते रहना जरूरी है?' मगर, पता नहीं क्यों मैं खाली नहीं बैठ सकती। मेरे दिमाग में हर वक्त कुछ चलता रहता है। रणवीर ने मुझे 'फट-फट' कहना शुरू कर दिया है। '
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण की तरह घर बैठे फेशियल मसाज से करें अपना स्किन केयर
दीपिका पादुकोण यहीं नहीं रुकीं उन्होंने बताया,
' रणवीर तो अब वॉट्सऐप पर बने फैमिली ग्रुप में मेरे घरवालों से मेरी शिकायत भी करने लगे हैं। दरअसल, घर की सफाई करते वक्त मेरी बैक में स्प्रेन आ गया है। मगर, आराम करते-करते मैं बोर भी हो रही हूं। मगर, रणवीर मुझे बिस्तर से नहीं उठने दे रहे हैं। जिम जानें से पहले रणवीर ने मुझे आराम करने के लिए कहा था मगर, जब वह आए तो मैं घर का ही कोई काम कर रही थी। यह देख कर वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए। रणवीर ने मुझे गुस्से में कहा, 'क्या ऐसा हो सकता है कि तुम पूरे टाइम ये फट-फट न करो? क्या तुम एक जगह बैठ सकती हो? तुम्हारी बैक में चोट लगी है।' ' दीपिका पादुकोण ने क्यों किया था एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मालया से ब्रेकअप, जानें वजह
यह विडियो भी देखें
गौरतलब है, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शूटिंग में बिजी रहने के कारण बहुत कम वक्त साथ में बिताने के लिए मिलता है। ऐसे में 21 दिन के इस लॉकडाउन में वह साथ में घर के काम कर रहे हैं, खाना पका रहे हैं और अपने इस क्वारंटीन टाइम को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ पर लगाया चोरी करने का आरोप, जानिए क्या है वजह
Image Credit: ranveer singh/instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।