बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका और रणवीर सिंह की बात करें तो दोनों बॉलीवुड से सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। इनके बीच की केमेस्ट्री देखते ही बनती है, इनके बीच दोस्तों वाली मजाक-मस्ती भी चलती रहती है। इसका सबूत तब देखने को मिलता है जब ये दोनों एक-दूसरे के फोटोज या वीडियो पर सोशल मीडिया पर कॉमेंट करते हैं। उनके फेंस को उनकी सोशल साइट मस्ती कई बार देखने को मिली है। वहीं, शादी के बाद से ही उनके मम्मी-पापा बनने को लेकर अटकलें लगती आ रही है।
इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ सारा अली ही नहीं, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बच्चे भी दिखते है बिल्कुल उनकी तरह
आपको बता दें कि दोनों ने बीते साल नवंबर में ही शादी की थी। लेकिन हाल ही में दीपिका ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दीपिका ने एक मीडिया हाउस को दिन इंटरव्यू में इन अफवाहों को साफ किया है, साथ ही इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया की वो इस बारे में क्या सोचती हैं। करवा चौथ पर पहन रही हैं साड़ी तो दीपिका पादुकोण से इन 5 लुक्स से लें आइडिया।
Recommended Video
दीपिका कहा कि "उन्हें बच्चे चाहिए, लेकिन अभी वो बच्चे के लिए तैयार नहीं हैं और फिल्हाल वो और उनके पति रणवीर दोनों पूरी तरह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।" दीपिका ने आगे कहा, "यह काफी अपसेट करने वाली बात है कि अगर आप किसी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं तो लोगों को इस बात की चिंता होती है कि शादी कब करेंगे और शादी कर लें तो बच्चे कब होंगे। हम ऐसी अफवाहों के बारे में जानकर हैरान भी नहीं हैं। हमें बच्चों से बहुत प्यार है और हम दोनों को ही बच्चा चाहिए, लेकिन अभी नहीं। इस समय माता-पिता बनना हमारे करियर के लिए सहीह नहीं रहेगा। इसलिए हमने अभी तक इस बारे में सोचा नहीं है।"
वहीं, दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें और सूत्रों की मानें तो फिल्म रामायण 3D में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन मुख्य भुमिका नजर आने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका सीता की भूमिका में नजर आ सकती हैं। वहीं, भगवान राम की भूमिका में ऋतिक रोशन नजर आ सकते है। इस फिल्म को 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी बना रहे हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रूपये है और ये फिल्म 3D में रिलीज होगी। शादी के बाद दीपिका की स्टाइलिंग में आया बदलाव, रणवीर की तरह लाउड लुक में आती हैं नजर।
इसे जरूर पढ़ें: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मिला दुनिया का पांचवा बड़ा हीरा, एक्टर राम चरण की पत्नी ने दिया ये अनोखा तोहफा
वहीं, दीपिका मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं और फिल्म की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी की भूमिका नजर आएंगी, जिसके चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया गया था। आपको बता दें कि दीपिका इस से प्रोडक्शन में भी कदम रखने जा रही हैं। वहीं, इस समय वो क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक पर बनाने वाली फिल्म '83' की शूटिंग में वस्त हैं। ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्डकप में भारत को मिली जीत पर आधारित है, जिसमें खुद उनके पति रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, इस फिल्म में दीपिका रणवीर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। शादी के बाद दोनों पहली बार किसी फिल्म में पति-पत्नी के रूप में नजर आएंगे। तो क्या पापा बनने वाले हैं रणवीर? सोशल मीडिया पर दीपिका के एक मैसेज से मची खलबली।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।