गर्मियों का मौसम आते ही आम आना शुरू हो जाते हैं। फिर दिन हो या रात बाजार में सिर्फ आम ही आम नजर आते हैं। इसलिए आम को फलों का राजा कहा जाता है और इसे यूं ही राजा नहीं कहा जाता क्योंकि इसका स्वाद ऐसा होता है कि सीजन खत्म होने के बाद भी आम का स्वाद पूरे साल याद रहता है। हालांकि, लोगों को गर्मी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है, लेकिन आम को देखते ही लोगसब भूल जाते हैं।
आपको बाजार में कई तरह के आम जैसे- दशहरी आम, अल्फोंसो आम, लंगड़ा आम, चौसा आम, केसर आम आदि आम मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपको दशहरी आम खाना पसंद है, तो आज हम आपको भारत के सबसे पुराने दशहरी आम के पेड़ से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे 'मदर ट्री' भी कहा जाता है। आइए जानते हैं दशहरी गांव के बारे में जहां से दशहरी आम की शुरुआत हुई थी।
जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो गांव उत्तर प्रदेश के सबसे लोकप्रिय शहर लखनऊ के पास स्थित है। कहा जाता है कि इस गांव में मौजूद दशहरी पेड़ काफी पुराना है, जिसकी उम्र करीब 200 साल है। इस पेड़ को लेकर कई लोगों का यह भी मानना है कि ये दशहरी आम को पैदा करने वाला सबसे पुराना और भारत का पहला ट्री है।
इसलिए इस गांव को दशहरी नाम से जाना जाता है। बता दें कि इस गांव को देखने लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं और खासतौर पर इस पेड़ के साथ फोटो लेते हैं। अगर आप भी इस पेड़ को देखना चाहते हैं, तो आपको लखनऊ शहर आना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-आम के छिलकों को बेकार समझकर फेंके नहीं, इन 5 समस्याओं को दूर करें
बता दें कि ये पेड़ लखनऊ के पास मौजूद काकोरी स्टेशन से सटे एक गांव में मौजूद है, जिसे लोग दशहरी पेड़ के नाम से जानते हैं। इस पेड़ को लगाने का श्रेय नवाब मोहम्मद अंसार अलीको जाता है और नवाब परिवार के वंशज इस पेड़ के मालिक हैं।
हालांकि, अब नवाब मोहम्मद अंसार अली इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी इस पेड़ के आम नवाब परिवार के घर जाते हैं। वैसे तो इस गांव में और भी आम के पेड़ मौजूद हैं, लेकिन इस पेड़ से दुनिया भर में दशहरी आम पहुंचाया जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-आम से जुड़े ये 10 रोचक तथ्य नहीं जानते होंगे आप
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google Images)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।