herzindagi
how should we keep utensils in kitchen

रसोई में बर्तन रखने चाहिए या टांगने, जानें

अक्सर अपने देखा होगा कि कुछ लोग अपनी रसोई में बर्तन लेटकर रखते हैं जबकि कुछ लोग बर्तन टांगना पसंद करते हैं क्योंकि इससे स्पेस अच्छे से मैनेज हो जाता है। अब सवाल ये है कि क्या बर्तन टांगना या लटकाना घर की रसोई में सही है या फिर गलत। 
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 12:29 IST

घर की किचन का ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण स्थान माना गया है क्योंकि रसोई में न सिर्फ अन्नपूर्णा माता का वास होता है बल्कि नव ग्रह भी स्थापित होते हैं जो व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में रसोई से जुड़े नियमों का ध्यान रखना चाहिए और सावधानी पूर्वक उसका पालन भी करना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें घर की रसोई से जुड़ी एक विशेष बात बताई जो संबंधित है बर्तन रखने के तरीके से।

अक्सर अपने देखा होगा कि कुछ लोग अपनी रसोई में बर्तन लेटकर रखते हैं जबकि कुछ लोग बर्तन टांगना पसंद करते हैं क्योंकि इससे स्पेस अच्छे से मैनेज हो जाता है। अब सवाल ये है कि क्या बर्तन टांगना या लटकाना घर की रसोई में सही है या फिर गलत और बर्तन को रखने एवं टांगने के क्या-क्या प्रभाव होते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से हमारे एक्सपर्ट से और साथ ही, या भी जानेंगे कि क्या कुछ उपाय इस विषय में कर सकते हैं।

क्या रसोई में बर्तन टांगना या लटकाना सही है? (Is Hanging Utensils In Kitchen Good?)

kya kitchen mein bartan tangne chahiye

रसोई में बर्तन टांगना ज्योतिष शास्त्र में उचित नहीं माना गया है क्योंकि बर्तन टांगना ज्योतिष में इस बात को दर्शाता है कि आप किसी परिस्थिति में फंस गए हैं यानी कि संकटों के बीच लटक गए हैं। आप जितना अपनी रसोई में बर्तनों को टांगकर रखते हैं उतना ही जीवन में परेशानियों की लाइन लग जाती है।

यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत 

यह विडियो भी देखें

ज्योतिष शास्त्र के मानना है कि बर्तन हमेशा रसोई में लेटाकर ही रखने चाहिए। इसके अलावा, इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि बर्तन सिर्फ और सिर्फ रसोई में ही रखें।

kya kitchen mein bartan tangana sahi hai

इसलिए उतने ही बर्तन खरीदकर घर लेकर आएं जितने बर्तन रसोई में आ जाएं नहीं तो बर्तन घर के अन्य स्थानों पर रखना होगा।

यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम

ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि रसोई में बर्तन अगर ज्यादा हों तो इससे घर में दरिद्रता आती है क्योंकि ज्यादा बर्तन होंगे और रसोई छोटी होगी तो रसोई में कोई रिक्त स्थान नहीं बचेगा। बर्तनों पर धुल जमेगी क्योंकि रोजाना इतनी साफ सफाई संभव नहीं। ऐसे में तंगी घर में पैर पसारेगी।

kya kitchen mein bartan tang sakte hain

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।