बिग बॉस का सीजन 15 अब अपने अतिंम पड़ाव पर है और 30 जनवरी 2022 को फिनाले होने वाला है। कुछ ही समय बाद यह शो खत्म हो जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि यह शो में ड्रामा ही ड्रामा है। जहां घर के अंदर एक तरफ जमकर लड़ाईयां होती हैं, वहीं दूसरी तरफ दो लोग एक -दूसके के नजदीक आ जाते हैं। फिर क्या शो में प्यार की हवाएं चलने लगती हैं और कई बार तो इस प्यार की हवा में एक नहीं बल्कि कई लोग शामिल होते हैं।
यानी बिग बॉस के सीजन में कंटेस्टेंट्स को अपना सच्चा प्यार और लाइफ पार्टनर मिल जाता है। हर सीजन में प्यार की हवाएं तो जरूर चलती हैं और शो में बने कपल्स की खट्टी-मिठ्ठी लड़ाईयां देखने में भी बेहद अच्छी लगती हैं। इन लव स्टोरीज ने शो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी हैं। ऐसे में आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें शो के दौरान प्यार हुआ। चलिए जानते हैं कौन-से हैं ये कंटेस्टेंट्स।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
बिग बॉस सीजन 15 के सबसे फेमस कपल तेजस्वी और करण कुंद्रा हैं। दोनों की लव स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही है और लोगों द्वारा इस जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को खूब प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। यही नहीं बल्कि अब तो इस जोड़े को मां-बाप का भी आर्शिवाद मिल गया है। बता दें कि पिछले एपिसोड में देखा गया था कि दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते के लिए हाामि भरी थी।
इसके बाद दोनों कपल्स की खुशी देखने लायक थी। हालांकि, करण और तेजस्वी को कई बार लड़ते हुए देखा गया है, लेकिन इन दोनों में तकरार और फिर प्यार दर्शकों को भा रहा है। हालांकि, शो को एंड होने में बस कुछ ही दिन बाकि है और इसके बाद उनका रिश्ता किस मुकाम पर पहुंचता है, यह देखना बाकी है। लेकिन शो में करण को लेकर एक और एंगल निकाला जा रहा है कि वह कहीं न कहीं श्मिता शेट्टी को पसंद करते हैं। लेकिन करण हमेशा इस बात को इंकार करते हुए नजर आते हैं।
असीम रियाज और हिमांशी खुराना
असीम और हिमांशी खुराना को भी शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था। असीम हिमांशी को देख पहली ही नजर में अपना दिल हार बैठे थे और यह कपल बिग बॉस सीजन 13 के सबसे चर्चित कपल्स में से एक था। लेकिन इस शो में आने से पहले ही हिमांशी 9 साल से रिलेशनशिप में थी। इसके अलावा उनकी सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन बिग बॉस शो में एंट्री लेने के बाद उनकी नजदीकियां असीम रियाज से बढ़ने लगी, जिसके कारण उन्होंने अपनी सगाई भी तोड़ दी। इसके तुरंत बाद, हिमांशी और असीम एक-दूसरे को डेट करने लगे और शो खत्म होने के बाद इन दोनों को कई म्यूजिक वीडियो में साथ देखा जा चुका है और दोनों अभी भी एक साथ हैं।
पवित्रा और एजाज खान
बिग बॉस सीजन 14 के सबसे इंट्रस्टिंग कपल थे पवित्रा पुनिया और एजाज खान। दोनों की बीच जमकर लड़ाईयां देखने को मिली, लेकिन कहते हैं न कि प्यार लड़ाई करने से ज्यादा गहरा होता है और यह बात इन दोनों के मामले में एक दम सच है। बता दें कि एजाज खान को इस बात का एहसास हुआ था कि उनके दिल मे पवित्रा के लिए कुछ है और वह पवित्र पुनिया को पहली नजर में अपना दिल दे बैठे थे।
हालांकि, पवित्रा पुनिया को अपने प्यार का एहसास घर से बेघर होने के बाद हुआ। वह अपने प्यार का इजहार करने के लिए फैमिली वीक के दौरान एजाज से मिलने भी आई थी और सबके सामने कबूल किया था कि वह एजाज से प्यार करती हैं। ये कपल घर से बाहर निकलने के बाद भी साथ है।
इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
गौहर खान और कुशाल टंडन
गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस के 7वें सीजन में नजर आ चुके हैं। इन सीजन के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और इन दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक थी। इनका रिश्ता घर में किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं था। हालांकि, कुशाल घर से बेघर हो गए थे, लेकिन कुछ समय बाद उन्होनें वापस घर में एंट्री ली और एक बार फिर से दोनों का रोमांस जनता को देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस के वे कपल्स जिन्होनें शो खत्म होने के बाद रचाई शादी
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
जब एक गुज्जू छोकरा एक गुज्जू छोकरी से मिलता है, तो गरबा की धुन तो बज ही जाती है। करिश्मा तन्ना बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई थीं। इस दौरान करिश्मा को उपेन से प्यार हो गया था और करिश्मा और उपेन के रोमांस ने बिग बॉस सीजन 8 के दौरान सुर्खियां बटोरी थी। घर से निकलने के बाद उपेन और करिश्मा तन्ना को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया था। इतना ही नहीं उपने ने नच बलिए शो पर करिश्मा को प्रपोज भी किया था और दोनों ने एमटीवी लव स्कूल को भी जज किया था।
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
बिग बॉस सीजन 7 में केवल एक ही नहीं दो कपल बने थे। गौहर और कुशाल टंडन के बाद तनीषा मुखर्जी और अरमान मलिक भी एक-दूसरे के करीब आए थे। इस शो के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram.Com & Google.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों