
बिग बॉस 19 का फिनाले कुछ ही हफ्तों में होने वाला है। पहले खबरे थीं कि शो की अच्छी टीआरपी के चलते इसे कुछ हफ्तों का एक्सटेंशन मिला है और इसका फिनाले अब जनवरी में होगा हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है और ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ ही हफ्तों में ऑडियंस को बिग बॉस 19 का विनर मिल जाएगा। घर में अब प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और मालती मोरे मौजूद हैं और इस हफ्ते घर से डबल एविक्शन भी हो सकता है। गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को इस सीजन की ट्रॉफी का स्ट्रॉन्ग दावेदार माना जा रहा है और ऑडियंस को पूरी उम्मीद है कि इन्हीं में से कोई इस सीजन का विनर बन सकता है, लेकिन लेटेस्ट सोशल मीडिया वोटिंग ट्रेंड्स इस गणित को पूरी तरह बदलते हुए नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट ट्रेंड्स में फरहाना और गौरव से आगे घर का एक अन्य सदस्य चल रहा है, जिसे अब तक अंडरडॉग समझा जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है यह कंटेस्टेंट और लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स क्या कह रहे हैं?
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 डॉट वोट की लेटेस्ट लिस्ट के मुताबिक, वोटिंग ट्रेंड्स में प्रणित मोरे घर में सबसे आगे चल रहे हैं। यह ऑडियंस के लिए काफी चौंकाने वाला हो सकता है, क्योंकि प्रणित को सीजन विनर के तौर पर नहीं देखा जा रहा था, लेकिन इस लिस्ट की मानें तो प्रणित ने दर्शकों का दिल सबसे ज्यादा जीता है। बात अगर नंबर 2 और नंबर 3 की करें, तो दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना और तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट हैं। इस लिस्ट में अशनूर कौर चौथे नंबर पर हैं। अगर यह लिस्ट सटीक बैठती है और वोटिंग इसी तरह चलती है, तो बेशक प्रणित इस सीजन के विनर बन सकते हैं। प्रणित ने घर में हर मुद्दे पर अपनी राय रखी है, अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाया है और घर में कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में हो सकता है कि जनता उन्हें ट्रॉफी का हकदार माने।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पलट गया पूरा गेम! मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ यह खिलाड़ी, जनता की वोटिंग से घर में हुआ बड़ा उलटफेर
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के फिनाले में अभी थोड़ा वक्त है। ऐसे में अभी विनर के नाम पर मुहर लगाना गलत होगा, क्योंकि वोटिंग ट्रेंड्स आखिरी पल तक बदलते रहते हैं और कई बार फिनाले से पहले वोटिंग ट्रेंड्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बात अगर फरहाना और गौरव की करें तो ये दोनों भी ट्रॉफी जीत सकते हैं। गौरव ने जहां घर में अपना डीसेंट गेम खेला है और उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है, वह टीवी का पॉपुलर फेस हैं। वहीं फरहाना भट्ट ने बिग बॉस हाउस में अपने दमदार और बेबाक खेल के जरिए, फैंस के दिलों में अलग पहचान बनाई है और उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। ऐसे में विनर के नाम के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
तान्या मित्तल और अमाल मलिक का रिश्ता घर में पूरी तरह टूट चुका है और फिलहाल दोनों के बीच दोबारा दोस्ती होने के कोई चांसेज नजर नहीं आ रहे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।