अपना घर बनवाते समय जितना ध्यान हम दरवाजों पर देते हैं, उतना ही खिड़कियों पर भी देते हैं। आजकल घरों में बिग साइज खिड़कियां बनवाने का चलन काफी बढ़ गया है। इस तरह की खिड़कियां ना केवल देखने में अच्छी लगती हैं, बल्कि इनसे घर अधिक हवादार भी रहता है।
लेकिन घर की अन्य चीजों की तरह ही खिड़कियों को भी समय-समय पर साफ करने की जरूरत पड़ती है। जिससे ना केवल ग्लास चमकता रहे, बल्कि आपके घर में धूल-मिट्टी भी जमा ना हो। यकीनन शायद यह आपका पसंदीदा काम ना हो, लेकिन यह तब और भी ज्यादा बोरिंग हो जाता है, जब आप खिड़कियों को साफ करते हुए कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं।
इससे आपका समय व मेहनत बर्बाद होती है, लेकिन रिजल्ट वह नहीं मिल पाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको खिड़कियों को क्लीन करने से जुड़ी मिसटेक्स (Window Cleaning Mistakes) के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए।
विंडो क्लीनिंग (विंडो क्लीनिंग टिप्स) के दौरान कई लोग सीधे ही क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल करके उसे साफ करना शुरू कर देते हैं। क्लीनिंग से पहले वह डस्टिंग की ओर ध्यान ही नहीं देते हैं। लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि खिड़की पर वास्तव में धूल-मिट्टी ज्यादा है। ऐसे में डस्टिंग करने से बाद में क्लीनिंग बेहतर तरीके से होती है। साथ ही, इससे स्ट्रीकिंग को रोकने में भी मदद मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें - इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
जब आप अपने घर की खिड़कियों को साफ कर रहे हैं तो क्लीनिंग स्प्रे पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। आप यूं ही किसी भी क्लीनर का इस्तेमाल ना करें। कई बार हम सभी रसोई या बाथरूम में रखे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स (क्लीनिंग प्रोडक्ट्स) की मदद से खिड़की को साफ करते हैं, लेकिन उनमें से सभी खिड़की पर अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं। हो सकता है कि खिड़की पर बहुत हार्श क्लीनर का इस्तेमाल करने से उस पर स्ट्रीक या फिर बबल्स दिखने लगे। इसलिए, कोशिश करें कि आप मार्केट में मिलने वाले विंडो क्लीनर की मदद से खिड़कियों को चमकाएं।
यह विडियो भी देखें
कई बार हम जब घर की क्लीनिंग करते हैं तो एक ही कपड़े से पूरा घर साफ करते चले जाते हैं। लेकिन ऐसा करते हुए वह कपड़ा काफी गंदा हो जाता है और जब बारी आपकी खिड़की की आती है तो वह अच्छी तरह से उसे साफ नहीं करता है। इसलिए, जब भी आप खिड़कियों को क्लीन करें तो कोशिश करें कि आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। साथ ही, वह क्लीन होना चाहिए, जिससे खिड़की साफ करना अधिक आसान हो।
इसे जरूर पढ़ें - कैसे करें खिड़कियों की सफाई, जानें यह आसान से टिप्स
यह भी एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर लोग खिड़कियां साफ करते हुए करते हैं। वे जब उसे क्लीन करते हैं तो जरूरत से ज्यादा स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से खिड़कियां अच्छी तरह साफ नहीं होती हैं, बल्कि उस पर निशान आ सकते हैं। इसलिए, एक बार में बहुत अधिक स्प्रे करने से भी बचें।
जब बात खिड़की को साफ करने की होती है तो ऐसे में हम सभी केवल ग्लास पर ही ध्यान देते हैं। खिड़की के फ्रेम को क्लीन करना अक्सर हम भूल जाते हैं। लेकिन खिड़की के फ्रेम पर भी काफी गंदगी होती है। जब इन्हें साफ नहीं किया जाता है तो खिड़की साफ होने के बाद भी गंदी ही नजर आती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।