प्रिग्नेंसी के कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट,जो कर देते हैं आपको रेस्टलैस

प्रिग्नेंसी के दौरान डॉक्टर आपको फिज़िकल और डाइट चेंज के बारे में जानकारी देती है लेकिन कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिनके बारे में आपको केवल प्रिग्नेंट लेडी से ही पता चलता है -

pregnancy unspoken side effects m

समयानुसार हर एक महिला मां बनने का सपना सजाती है और प्रेग्नेंसी टैस्ट किट की दो लाल धारियां उस सपने के साकार होने की नीव रख देती है। शरीर में अलग तरह के बदलाव तो कभी खट्टा मीठा खाने का मन ये सब प्रेगनेंसी के लक्षण हैं। इसके अलावा इस स्तिथि में महिलायें कई तरह के साइड इफ़ेक्ट से भी गुजरती हैं।

पर जो लेडी फर्स्ट टाइम प्रेग्नेंट होती है उसको इन चीज़ों का अंदाज़ा बिल्कुल नहीं होता और वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से परामर्श लेती नज़र आती है। मौसी, चाची और सहेली से लेकर सब अपने अनुभवानुसार सलाह भी प्रस्तुत करते हैं लेकिन ऐसी स्तिथि में कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिनकी जानकारी उसको केवल दूसरी प्रेग्नेंट लेडी ही अच्छे से दे पाती है।

pregnancy unspoken side effects first

हमेशा स्पेशल फील करना प्रिग्नेंसी के टाइम पर कोई भी लेडी बहुत एक्साइटमेंट फील करती है। कभी कभी उसको ऐसी फीलिंग्स की वजह समझ नहीं आती पर ऐसी ही किसी दूसरी लेडी के सम्पर्क मे आने पर उसको पता लगता है कि ये प्रेग्नंसी का एक लक्षण है।

इसे जरूर पढ़ें-Tips for a Healthy Pregnancy: प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने आसपास रखनी चाहिए ये 5 चीजें

यह वो फीलिंग है, जो महिलाएं अक्सर महसूस करती हैं। जिसमे उसको परिवार और पार्टनर के अटेंशन की चाहत होती है जिससे उसको स्पेशलिटी फील होती रहे और ऐसा न होने की स्तिथि में वह अनकम्फर्ट फील करने लगती है।

निगेटिव थॉट का हावी होना

pregnancy unspoken side effects fourth

कभी कभार एक प्रेग्नेंट महिला अजीब तरह के विचारों से परेशान रहती है। ये थॉट कभी इतने निगेटिव हो जाते हैं कि वो आने वाले बच्चे को इनसे जोड़ने लगती है और अपने मन में एक डर पैदा कर लेती है लेकिन बाद में उसको पता लगता है कि ऐसे थॉट प्रेगनेंसी का साइड -इफ़ेक्ट जिसको कुछ महिलाएं फेस करती हैं। और अपने रूटीन और हॉबीज़ में थोड़े बदलाव कर वो इनसे छुटकारा पा सकती है।

गूगल मैनिया की लत

pregnancy unspoken side effects second

प्रिग्नेंट मॉम के मन में कोई डाउट क्रिएट होते ही वो इंटरनेट के जरिये इसका सोल्युशन खोजने लगती है। जबकि ऐसा करना ठीक नहीं होता लेकिन इससे कुछ हद तक वो रिलैक्स फील करने लगती है। सोशल मीडिया के मॉम्स ग्रुप में प्रिग्नेंसी स्टोरीज को पढ़ते हुए वो अपनी प्रिग्नेंसी को हैंडल करती है।जो एक साइड इफ़ेक्ट है जिसका अंदाज़ा प्रिग्नेंट लेडी को बिल्कुल नहीं होता।

इसे जरूर पढ़ें-प्रेग्‍नेंसी में आ रही हैं प्रॉब्‍लम तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए रुजुता दिवेकर के बताये ये 3 सुपरफूड्स लें

कुछ बातों को सुनना पसंद नहीं आता

pregnancy unspoken side effects third

जयादातर प्रिग्नेंट लेडी अपनी गुड न्यूज़ को बहुत कम लोगों के साथ शेयर करती हैं। और जब कोई पड़ोसन या रिलेटिव अचानक उसके वेट गेन का रीज़न पूछे तो वह उसका बुरा मान जाती है। जो एक साइड इफ़ेक्ट है जिसकी कन्फर्मेशन उसको दूसरी प्रिग्नेंट लेडी से बात करने पर ही होती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP