herzindagi
image

Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

अगर आप शादी में जा रही हैं और कन्‍फ्यूज हैं क‍ि ऐसे काैन से इयरर‍िंग्‍स पहनें, जाे हर ड्रेस पर मैच कर जाए, तो हम आपको Oxidized Earrings के कुछ लेटेस्‍ट ड‍िजाइन द‍िखा रहे ह‍ैं। अगर आप इन्‍हें पहनती हैं, तो आपका लुक सबसे अलग द‍िखेगा। हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 10:08 IST

शादियों का सीजन चल रहा है। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं की सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि कौन-सी ज्वेलरी पहनें जो हर ड्रेस के साथ मैच भी हो और लुक भी स्टाइलिश लगे। ऐसे में ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स (oxidized earrings latset design) एक परफेक्ट ऑप्शन बन गई हैं। इनका रंग, डिजाइन और फिनिशिंग इतनी यूनिक होती है कि ये इंडियन, फ्यूजन और वेस्टर्न, हर तरह की आउटफिट के साथ आसानी से सूट कर जाती हैं।

इनकी सबसे अच्छी बात तो ये है क‍ि ये हैवी भी नहीं लगतीं और किसी भी लुक में तुरंत ग्लैम जोड़ देती हैं। अगर आप शादी में अलग दिखना चाहती हैं, तो हम आपको ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन द‍िखाने जा रहे हैं-

मिरर वर्क ओवरसाइज्‍ड झुमके (Mirror Work Oversized Jhumkas)

oxidised jewellery latest designs (2)

ये ओवरसाइज्‍ड ऑक्सीडाइज्ड झुमके आजकल बहुत पसंद क‍िए जाते हैं और ये आपकी ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर होने चाहिए। इसमें झुमके के ऊपर मिरर वर्क और फूलों की डिजाइन दी गई है, जो इन्हें एक हैवी और रॉयल लुक देती है। इन इयररिंग्स में छोटे-छोटे सिल्वर बीड्स लगे हैं, जो हर मूव पर खूबसूरत आवाज करते हैं। इन्हें आप मेगा वेडिंग फंक्शन्स या फेस्टिवल्स में पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

Image Credit- Pinterest/Etsy

एंटीक गोल्ड फिनिश झुमके (Antique Gold Finish Jhumkas)

oxidised jewellery latest designs (3)

ये डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी में एक गोल्डन टच जोड़ता है, जिसे एंटीक गोल्ड फिनिश कहा जाता है। इसका ऊपरी हिस्सा Sunflower जैसा है, जिसके नीचे चांद की ड‍िजाइन बनी हुई है। इस इयररिंग की खासियत है क‍ि नीचे लटकते तीन छोटे-छोटे झुमके, जो एक रिच और क्लासी लुक देते हैं। ये डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ट्रेडिशनल गोल्ड की जगह लाइटवेट और ट्रेंडी कुछ पहनना चाहती हैं।

Image Credit- Pinterest/Vidushi Rathore

ब्लैक बीड्स के साथ बिग हुप्स (Big Hoops with Black Beads)

oxidised jewellery latest designs (4)

ये डिजाइन मॉडर्न और एथनिक का शानदार कॉम्‍बि‍नेशन है। ऊपर की तरफ बड़ा सा सर्कुलर हूप दिया गया है, जिसके चारों तरफ फूल की पंखुड़ियों (Petals) जैसी डिजाइन बनी हुई है। नीचे लटकता हुआ छोटा झुमका और उसमें लगे काले मोती इसे एक बोल्ड और अट्रैक्‍ट‍िव लुक दे रहे हैं। ये इयररिंग्स न केवल ट्रेडिशनल वियर के साथ, बल्कि कुर्ती या इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी आप पहन सकती हैं। ये बुहत ही स्टाइलिश लगेंगे।

Image Credit- Pinterest/Etsy

ट्रेंडी ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली (Trending Oxidized Chandbali)

oxidised jewellery latest designs

इस डिजाइन में ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर की खूबसूरती देखते ही बनती है। ये एक चांदबाली स्टाइल की इयररिंग है जिसका साइज थोड़ा बड़ा है, जो इसे किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट स्टेटमेंट पीस बनाता है। नीचे लटके रंग-बिरंगे छोटे मोती इसके ट्रेडिशनल लुक में एक मॉडर्न और फंकी टच जोड़ रहे हैं। आप इसे साड़ी, सूट या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।

Image Credit- Shutterstock

ऑक्सीडाइज्ड झुमका विद हुक (Oxidized Jhumka with Hook)

oxidised jewellery latest designs (1)

ये ट्रेडिशनल झुमका डिजाइन आज भी बहुत ट्रेंड में है। ये शादियों के लिए बेस्ट होते हैं। इसमें झुमके के ऊपर एक हुक वाला डिजाइन दिया गया है, जो इसे पहनने में बहुत आसान बनाता है। झुमके पर बने खिड़की जैसे कट्स और लटकती छोटी घुंघरू इसे बहुत ही यून‍िक बना रहे हैं। इस तरह के क्लासिक ऑक्सीडाइज्ड झुमके आपके एथनिक वियर जैसे अनारकली या पटियाला सूट के साथ खूब जचेंगे।

Image Credit- Shutterstock

तो आप भी शाद‍ियों में अलग द‍िखना चाहती हैं, तो ये ड‍िजाइंस देख सकती हैं। ये सभी को खूब पसंद आएंगे और आपके लुक को भी अट्रैक्‍ट‍िव बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Silver Earrings For Women: डेली वियर में पहनने के लिए बेस्ट चांदी के इयररिंग, देखें डिजाइंस

इसे भी पढ़ें: Gift For Bride: दुल्हन को देना है यादगार तोहफा? तो इस तरह के गिफ्ट आएंगे बेहद काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।