आजकल महिलाएं नौकरी करने की जगह अपने मन मुताबिक काम करना चाहती हैं। वहीं, घर की जिम्मेदारी और बच्चों की परवरिश, इन्हें बाहर जाकर नौकरी न करने पर मजबूर कर देती है। ऐसे में ये महिलाएं खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। यानी घर पर रहकर दोनों काम किए जा सकते हैं। अब सवाल ये है कि कम लागत में क्या बिजनेस शुरू किया जाए? तो बता दें कि यहां दिए गए कुछ आइडियाज आपके बेहद काम आ सकते हैं। इनमें आपको पैसा कम खर्च करना होगा और मुनाफा ज्यादा मिलेगा। ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
सबसे पहले मोमबत्ती बनाने की कला सीखने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल, वीडियोज और ब्लॉग्स का इस्तेमाल करें। अब आप मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण खरीदें, जैसे कि मोम, विक, रंग, सुगंध और मोल्ड।
अब आप घर बैठे अपनी मोमबत्ती को डिज़ाइन करें, जिसमें रंग, खुशबू डालें और आकार दें, फिर पैकेजिंग करें। ऐसे ही आप कई तरह की मोमबत्ती बना सकती हैं। फिर आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस, सोशल मीडिया और आसपास के बाजार में बेचें। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई प्लान बनाएं, जैसे मार्केटिंग करें, रेट का पता करें आदि।
इसे भी पढ़ें - SBI Clerk Prelims Exam 2025: एसबीआई क्लर्क परीक्षा कब है? यहां जानें 6,589 पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीख
क्रिएटिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से बिजनेस की शुरुआत शादी के सीजन में कपड़ों या गिफ्ट की पैकिंग करके की जा सकती है। बता दें कि लगभग 3000 से 5000 रुपये की लागत से छोटे पैमाने पर ये बिजनेस घर बैठे किया जा सकता है और इसे Etsy, Instagram या स्थानीय यानी आसपास के बाजार में बेचा जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
यह बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ते हुए महीने में 15,000 से 50,000 रुपये तक की बिक्री हो सकती है।
बता दें कि ऑनलाइन कॉन्टेंट लिखना और ब्लॉगिंग करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जो आपको अपने राइटिंग स्किल्स का उपयोग करके एक अच्छी इनकम दिलवा सकता है। ऐसे में आप केवल 2000 से 5000 रुपये के छोटे निवेश के साथ आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकती हैं और कई ट्रेंडिंग विषयों पर लेख लिख सकती हैं। इसके लिए आप वर्डप्रेस जैसे फ्री टूल्स का भी उपयोग कर सकती हैं। वहीं, गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकती हैं। हालांकि शुरुआती महीनों में आपको 20,000 से 30,000 रुपये तक की इनकम आ सकती हैं लेकिन जैसे जैसे व्यूज बढ़ेंगे वैसे-वैसे अच्छा पैसा आ सकता है।
इसे भी पढ़ें - ITR Filing Last Date: 15 सितंबर के बाद आईटीआर फाइल करती हैं तो कितना देना होगा जुर्माना, जानें पूरी डिटेल्स
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।