पिछले कुछ समय में इनडोर गार्डनिंग का चलन काफी बढ़ गया है। इसके पीछे कई कारण है। सबसे पहले तो शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास इतना स्पेस ही नहीं है कि वे आउटडोर गार्डनिंग कर सकें। इसके अलावा, अपने घर को एक रिफ्रेशिंग लुक देने के लिए वे इनडोर गार्डनिंग करना बेहद पसंद करते हैं। घर के अंदर कई अलग-अलग तरह के प्लांट्स देखने में बेहद ही अच्छे लगते हैं।
हालांकि, इनडोर गार्डनिंग के दौरान आपको कई तरह की प्रोब्लम्स भी आ सकती हैं। इनडोर गार्डनिंग करते हुए कई बार प्लांट्स की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। ऐसे में वे कुछ ही समय में मुरझा जाते हैं या फिर उनकी ग्रोथ ही रूक जाती है। इस समस्या का सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। ऐसे में हम अपने प्लांट को बदल देते हैं। जबकि हमें वास्तव में इनडोर गार्डनिंग के चैलेंजस और उनके सॉल्यूशन के बारे में जानना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
इनडोर गार्डनिंग के दौरान अक्सर प्लांट्स को सही ढंग से धूप नहीं मिलती है, जिसके कारण उनकी ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने प्लांट्स को खिड़की के पास या फिर अच्छी रोशनी वाली जगह पर रखें। अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो आप ऐसी ग्रो लाइट्स में इनवेस्ट करें जो पौधों को लाइट का सही स्पेक्ट्रम दे सकें। अगरर आप ऐसा भी नहीं कर सकते हैं तो इनडोर गार्डनिंग के लिए ऐसे प्लांट्स को चुनें, जो छाया में भी आसानी से बढ़ते हों।
इनडोर गार्डनिंग के दौरान अमूमन प्लांट को ओवर वाटरिंग या फिर अंडर वाटरिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये दोनों ही स्थिति पौधे के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं मानी जाती हैं। इसलिए, किसी भी प्लांट को घर के अंदर लगाने से पहले उसकी पानी से संबंधी जरूरतों को समझना बेहद जरूरी है। उसी के अनुसार ही प्लांट को पानी दें।
इनडोर गार्डनिंग के दौरान आपको स्पेस की समस्या भी हो सकती है। दरअसल, घर के अंदर उतना अधिक स्पेस नहीं मिल पाता है कि आप कई तरह के प्लांट्स को अपने घर में रख सकें। ऐसे में यह जरूरी है कि आप ऐसे प्लांट को घर में रखें, जो बहुत अधिक ना बढ़ते हैं। इसके अलावा, अपने इनडोर गार्डनिंग के शौक को पूरा करने के लिए आप हैंगिंग प्लांटर्स या फिर वर्टिकल गार्डनिंग पर विचार करें। इससे आप कई प्लांट्स को अपने घर में जगह दे पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स
घर के अंदर कई बार एयर सर्कुलेशन सही ढंग से नहीं हो पाता है। जिसके कारण ना केवल प्लांट की ग्रोथ पर असर पड़ता है, बल्कि इससे फफूंद आदि लगने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप घर के अंदर एयर सर्कुलेशन का खास ख्याल रखें। इसके लिए पंखे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, घर में ताजी हवा के प्रवेश के लिए समय-समय पर खिड़कियां खोलें।
यह भी पढ़ें- घर में इन जगहों पर सजा सकते हैं इंडोर प्लांट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।